पाकिस्तान में सीजफायर पर जश्न का माहौल

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्ष में लाखों लोग मारे जा सकते थे। ट्रम्प ने ट्रुथ सोशल पर पोस्ट करते हुए लिखा कि मुझे दोनों देशों के मजबूत नेतृत्व पर गर्व है, उनके पास समझने की बुद्धि है। ट्रम्प ने ऐलान किया कि वे दोनों देशों के साथ व्यापार को बढ़ाने वाले हैं।

Advertisement

इससे पहले शनिवार शाम 5 बजे भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर हुआ था। इसके तीन घंटे बाद पाकिस्तान ने दावा किया कि भारत ने सीजफायर का उल्लंघन किया है। पाकिस्तान ने कहा है कि पेशावर एयरपोर्ट के पास एयर डिफेंस सिस्टम ने भारतीय ड्रोन को मार गिराया है।

सीजफायर के बाद पाकिस्तान में लोगों ने जश्न भी मनाया। सिंध प्रांत के हैदराबाद में लोगों ने आतिशबाजी भी की।

सिंध प्रांत के हैदराबाद में लोगों ने आतिशबाजी के साथ सीजफायर के ऐलान का जश्न मनाया। (सोर्स- AFP)

सिंध प्रांत के हैदराबाद में लोगों ने आतिशबाजी के साथ सीजफायर के ऐलान का जश्न मनाया। (सोर्स- AFP)

शहबाज बोले- देश में यौम-ए-तशक्कुर मनाएंगे

प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने शनिवार को ऐलान किया है कि देश में ‘यौम-ए-तशक्कुर’ मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि भारत की आक्रामकता के जवाब में पाकिस्तान की कार्रवाई और ऑपरेशन बुनीयान-उल-मरसूस की सफलता के बाद ये दिन मनाया जाएगा।

एसोसिएटेड प्रेस ऑफ पाकिस्तान की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, PMO से जारी बयान में कहा गया है कि यह दिन अल्लाह का शुक्रिया अदा करने, सेनाओं को सलाम करने और देश की एकता की सराहना के तौर पर मनाया जाएगा।

पाकिस्तान में सीजफायर ऐलान के बाद लोगों ने जश्न मनाया

शनिवार को भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर ऐलान के बाद पाकिस्तान में जश्न मनाने का दौर शुरू हो गया।

सीजफायर ऐलान के बाद सिंध प्रांत के हैदराबाद में जश्न मनाते पाकिस्तानी नागरिक। ( सोर्स-एएफपी)

सीजफायर ऐलान के बाद सिंध प्रांत के हैदराबाद में जश्न मनाते पाकिस्तानी नागरिक। ( सोर्स-एएफपी)

ऐलान के बाद आतिशबाजी के साथ सिंध प्रांत के हैदराबाद में जश्न मनाया गया।

ऐलान के बाद आतिशबाजी के साथ सिंध प्रांत के हैदराबाद में जश्न मनाया गया।

ट्रम्प बोले- लाखों लोग मारे जा सकते थे ट्रम्प ने भारत पाक सीजफायर पर एक बार फिर बयान दिया है। उन्होंने इस फैसले के लिए दोनों देशों के नेताओं की तारीफ की है। साथ ही कहा कि यह नहीं होता तो इस संघर्ष में लाखों लोग मारे जा सकते थे। भारत ने चिनाब नदी पर बने सलाल डेम को गेट खोलकर पानी छोड़ा है। कतर ने पाकिस्तान और भारत के बीच पूर्ण और तत्काल सीजफायर समझौते का स्वागत किया है।

कतर ने इस समझौते में अमेरिका के राष्ट्रपति राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के प्रयासों की सराहना की। हालांकि, पाकिस्तान ने 10 मई को सीजफायर लागू होने के 3 घंटे बाद ही तोड़ दिया था, और भारत पर ड्रोन हमले किए। संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के अध्यक्ष फिलेमन यांग ने को भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर समझौते का स्वागत किया। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, यह तनाव कम करने की दिशा में एक सार्थक कदम है, जो क्षेत्रीय शांति और स्थिरता के प्रति दोनों देशों की प्रतिबद्धता को दिखाता है। उन्होंने आगे कहा कि मैं दोनों देशों से अपील करता हूं कि वे अपने मतभेदों को सुलझाने शांति और स्थिरता प्राप्त करने के लिए राजनयिक प्रयास और संवाद जारी रखें।

ब्रिटेन में PAK हाई कमिश्नर बोले- कश्मीर विवाद सुलझना जरूरी

ब्रिटेन में पाकिस्तान के हाई कमिश्नर डॉ. मोहम्मद फैसल ने उम्मीद जताई है कि पाकिस्तान और भारत के बीच हुआ सीजफायर बना रहेगा और इससे क्षेत्र में स्थायी शांति की राह खुलेगी।

ब्रिटिश मीडिया से बातचीत में डॉ. फैसल ने अमेरिका, सऊदी अरब और अन्य मित्र देशों की भूमिका की सराहना की, जिन्होंने इस समझौते को संभव बनाने में मदद की।

उन्होंने जोर देते हुए कहा कि दक्षिण एशिया में लंबे समय तक शांति केवल तभी संभव है जब कश्मीर विवाद को संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों और कश्मीरी जनता की इच्छा के मुताबिक हल किया जाए। डॉ. फैसल ने कहा कि पाकिस्तान हमेशा कश्मीरी लोगों के साथ खड़ा रहा है और वे जो भी फैसला अपने भविष्य को लेकर करेंगे, पाकिस्तान उसका समर्थन करेगा। उन्होंने आरोप लगाया कि भारत ने कभी भी यह स्पष्ट रूप से नहीं माना कि कश्मीरी लोग वास्तव में क्या चाहते हैं।

शहबाज ने कहा कि भारत ने हमला करके जो गलती की है उसका खामियाजा उसे जरूर भुगतना होगा। पिछली रात पूरी दुनिया ने देखा कि हमारी सेना ने अपने से कई गुना ताकतवर दुश्मन को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया।

उन्होंने दावा किया कि इतिहास हमेशा याद रखेगा कि पाकिस्तान की सेना और लड़ाकू विमानों ने कैसे कुछ ही घंटों में भारतीय सेना की तोपों को खामोश कर दिया।

शरीफ ने 12 मिनट की स्पीच में भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष रुकवाने में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प का शुक्रिया जरूर अदा किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here