डेवलप होती टेक्नोलॉजी के साथ ना सिर्फ दुनिया एडवांस होते जा रही है, बल्कि अब काम करने का तरीका भी काफी बदल गया है। आज की इस दुनिया में पैसे कमाने के लिए आपका 9 से 5 ऑफिस जाना जरूरी नहीं है, बल्कि आप घर बैठे बिना किसी इन्वेस्टमेंट के भी ऑनलाइन तरीके से पैसे कमा सकते हैं। आज हम आपको ऐसे ही टॉप 10 तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप घर बैठे अच्छी कमाई कर सकते हैं। इन तरीकों से पैसे कमाने के लिए आपको कोई इन्वेस्टमेंट भी करने की जरूरत नहीं है और अगर आपके पास एक लैपटॉप या मोबाइल और इंटरनेट कनेक्शन है, तो आप घर बैठे पैसे कमा सकते हैं।
बिना इनवेस्टमेंट ऑनलाइन पैसे कमाने के टॉप 10 तरीके
1. इंश्योरेंस POSP बनें
● घर बैठे बिना इन्वेस्टमेंट के कमाई: इंश्योरेंस कैटेगरी में पॉइंट ऑफ़ सेल्सपर्सन (POSP) बनकर बिना किसी निवेश के पैसे कमाए जा सकते हैं।
● POSP क्या है? यह एक इंश्योरेंस एजेंट होता है जो किसी इंश्योरेंस कंपनी के साथ मिलकर उनकी पॉलिसी बेचता है।
● घर से काम करने की सुविधा: POSP एजेंट कस्टमर्स से फोन के जरिए जुड़ सकते हैं और उन्हें उनकी जरूरत के मुताबिक सबसे अच्छी पॉलिसी समझा सकते हैं।
योग्यता:● न्यूनतम आयु 18 साल होनी चाहिए।
● उम्मीदवार का 10वीं पास होना जरूरी है।
ट्रेनिंग और लाइसेंस:● आपको IRDAI द्वारा निर्धारित एक पंद्रह घंटे का प्रशिक्षण पूरा करना होगा।
● ट्रेनिंग पूरी करने के बाद लाइसेंस मिल जाएगा और POSP के रूप में काम शुरू कर सकते हैं।
अनलिमिटेड इनकम:● एक बार POSP का लाइसेंस हासिल करने के बाद आपकी कमाई की कोई सीमा नहीं होती है।
● इस फिल्ड में आने के बाद आप पॉलिसी बेचने में जितने एक्सपर्ट होंगे, आपकी कमाई उतनी ही बढ़ते जाएगी।
2. फ्रीलांसिंग
आज के समय में फ्रीलांसिंग घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने के सबसे बेस्ट तरीकों में से एक है और इसमें आपको किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट की भी जरूरत नहीं है
किन क्षेत्रों में कर सकते हैं फ्रीलांसिंग?● कंटेंट राइटिंग
● ग्राफिक डिजाइनिंग
● वीडियो एडिटिंग
● ट्रांसलेशन
● वॉयस ओवर
फ्रीलांसर बनने के लिए क्या करना होगा?● एक फ्रीलांसर के तौर पर काम शुरू करने के लिए आपको बस फ्रीलांसर को काम दिलाने वाली या अन्य जॉब वाली पोर्टल्स पर खुद को रजिस्टर करना होगा।
● आज कल कई सारी कंपनिया रेगुलर एम्पलॉइज़ के बदले अपना काम फ्रीलांसर से ही कराती हैं और वो इसके लिए इन जॉब वेबसाइट्स पर अपडेट देते रहती हैं।
● इन जॉब वेबसाइट्स पर अपडेटेड जॉब्स को रेगुलर फॉलो करें।
कमाई का तरीका:● इस फील्ड में जाने से पहले आपको इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि इसमें कोई महीने की फिक्स कमाई नहीं होती।
● फ्रीलांसिंग में आपकी कमाई आपके काम की क्वालिटी और प्रोजेक्ट्स की संख्या पर डिपेंड करती है।
3. ब्लॉगिंग:
अगर आपकी रुचि लिखने में हैं या फिर आप काम्प्लेक्स सब्जेक्ट्स को भी बेहद ही आसानी के साथ पेश कर सकते हैं, तो आपको ब्लॉगिंग में अपना भविष्य जरूर आजमाना चाहिए। ब्लॉगिंग का काम पूरी तरह से ऑनलाइन किया जाता है और आप इसे घर बैठे भी कर सकते हैं।
किन क्षेत्रों में कर सकते हैं ब्लॉगिंग:● टेक्नोलॉजी
● हेल्थ
● फाइनेंस
● एजुकेशन
● ट्रैवल
● फूड
कैसे होगी कमाई:● अगर आपका लिखा ब्लॉग लोगों को पसंद आता है, तो आपके व्यूज बढ़ेंगे और जितने ज्यादा लोग आपके ब्लॉग पर आएंगे, आप उतना अधिक पैसा कमा सकते हैं।
● आप ऐड, स्पॉन्सरशिप या एफिलिएट मार्केटिंग के जरिये भी पैसे कमा सकते हैं।
4. डेटा एंट्री जॉब्स
अगर आपके पास कंप्यूटर की बेसिक नॉलेज है और टाइपिंग स्पीड अच्छी है, तो आप डेटा एंट्री जॉब्स करके भी पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपको Freelancer जैसी वेबसाइट्स पर रजिस्टर करना होगा और आप पार्ट टाइम या फूल टाइम भी ये काम सकते हैं। डेटा एंट्री के जॉब्स में आपकी कमाई आपके काम की स्पीड और एक्यूरेसी पर डिपेंड करती है।
5. अफिलिएट मार्केटिंग
अगर आपके पास ब्लॉग, यूट्यूब चैनल, इंस्टाग्राम पेज या टेलीग्राम ग्रुप है, तो आप अफिलिएट मार्केटिंग से भी अच्छी कमाई कर सकते हैं। दरअसल अफिलिएट मार्केटिंग में आपको अपने पेज के जरिये किसी कंपनी के प्रोडक्ट्स को प्रमोट करना होता है और जब कोई कस्टमर आपके पेज में दिए लिंक पर जाकर उस प्रोडक्ट को खरीदता है, तो आपको अच्छा कमीशन मिलता है। अफिलिएट मार्केटिंग के लिए आप अमेज़न एफिलियेट या ऐसी ही अन्य वेबसाइट्स का सहारा ले सकते हैं।
6. फोटो और वीडियो बेचकर भी होगी अच्छी कमाई
अगर आपको फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी का शौक है, तो आप अपनी इस हॉबी को ही पैसे कमाने का तरीका बना सकते हैं। दरअसल इसमें आपको फोटो/वीडियो स्टॉक वेबसाइट्स पर बेचने होते हैं और इससे आप अच्छी कमाई कर सकते हैं। इसके लिए आप Shutterstock या Adobe Stock जैसी वेबसाइट्स का सहारा ले सकते हैं।
7. सोशल मीडिया मैनेजमेंट
यदि आपको सोशल मीडिया का अच्छा नॉलेज है, तो आप छोटे बिजनेसेज या ब्रांड्स के सोशल मीडिया अकाउंट्स को हैंडल करके भी पैसे कमा सकते हैं। इसके बाद जैसे जैसे आपका एक्सपीरियंस बढ़ेगा, आपको उतने बड़े क्लाइंट्स भी मिलना शुरू हो जाएंगे।
करने होंगे ये काम:● कंटेंट क्रिएशन
● पोस्ट शेड्यूलिंग
● ऑडियंस एंगेजमेंट
● बिजनेस/ब्रांड्स के ऑनलाइन प्रजेन्स को बढ़ाना
ऐसे होगी कमाई:● सोशल मीडिया मैनेजमेंट में आपकी कमाई आपके क्लाइंट्स की संख्या पर निर्भर करती है। इसलिए आपके पास ज्यादा से ज्यादा क्लाइंट्स होने चाहिए।
● इस फील्ड में काम की क्वालिटी का भी बेहद ध्यान रखना होता है और चूक की गुंजाइश नहीं होती। इसलिए आपको इसका भी खास ध्यान रखना होगा।
8. ऑनलाइन सर्वे और माइक्रो टास्क
आज कई वेबसाइट्स छोटे-छोटे टास्क, सर्वे, ऐप टेस्टिंग, रिव्यू आदि के लिए भी पैसे देती हैं। इसमें पहले आपको किसी कंपनी का प्रोडक्ट पहले यूज करना होता है और इसके बाद आपको उसे रेटिंग और रिव्यू देना होता है। कई कंपनियां इसके लिए आपको अपने प्रोडक्ट फ्री में भी उपलब्ध कराती हैं।
9. अपना यूट्यूब चैनल बनाकर
आज यूट्यूब एक बड़ी इंडस्ट्री के तौर पर भारत समेत पूरी दुनिया में काम कर रहा है और आप भी यूट्यूब पर अपना चैनल बनाकर तथा इसपे वीडियो अपलोड करके पैसे कमा सकते हैं। यूट्यूब से कमाने के लिए आपको वीडियो बनाकर अपलोड करने होंगे और अगर आपका कंटेंट अच्छा है, तो लोग देखेंगे और आप Google AdSense, स्पॉन्सरशिप और अफिलिएट मार्केटिंग से कमाई कर सकते हैं।
आप यूट्यूब पर एजुकेशन, टेक्नोलॉजी, ब्लॉगिग, फाइनेंस, कुकिंग और गेमिंग समेत कई टॉपिक्स पर वीडियो बनाकर पैसे कमा सकते हैं।
10. ड्रॉपशिपिंग
ड्रॉपशिपिंग एक ई-कॉमर्स बिजनेस है जिसमें आपको बिना कोई प्रोडक्ट खरीदे बेचने होते हैं। दरअसल इसमें बस आपको एक ऑनलाइन स्टोर बनाना होता है और वहां अपना प्रोडक्ट लिस्ट करना होता है। इसके बाद जब कस्टमर आपको ऑर्डर देता है, तो आप ये आर्डर सीधा सप्लायर को फॉरवर्ड करते हैं। इसके बाद सप्लायर डायरेक्ट कस्टमर को आर्डर डिलीवर करता है और आपको बीच में प्रॉफिट मिल जाता है।
निष्कर्षआज के डिजिटल जमाने में बिना किसी इन्वेस्टमेंट के ऑनलाइन पैसे कमाना आसान हो गया है, लेकिन इसमें फ़्रॉड्स के भी काफी चांसेस होते हैं।
इसलिए अगर आप इनमें से कोई भी काम शुरू करने जा रहे हैं, तो इसके लिए आपको वेरिफाइएड जॉब पोर्टल्स का सहारा लेना चाहिए। साथ ही आपको किसी भी तरह के फर्जी ईमेल्स से सावधान रहना चाहिए और अपनी पर्सनल या फाइनेंशियल डिटेल्स कहीं भी शेयर नहीं करनी चाहिए।
बिना किसी इन्वेस्टमेंट पैसे कमाने के टॉप 10 ऑनलाइन तरीके
Advertisement