नई दिल्ली। आईपीएल-2025 को भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के कारण एक सप्ताह के लिए स्थागित कर दिया गया था। अगर ये लीग स्थागित नहीं होती तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू को एक नया कप्तान मिल गया होता। आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार को चेन्नई के खिलाफ मैच में चोट लग गई थी। ऐसे में वह लखनऊ के खिलाफ 13 मई को होने वाले मैच में नहीं खेलने वाले थे। हालांकि, अब ऐसा नहीं होगा। पाटीदार भी आरसीबी की कमान संभालेंगे।
भारत और पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध के कारण आईपीएल को एक सप्ताह के लिए स्थागित कर दिया गया था। अब जब दोनों देशों के बीच सीजफायर हो गया तो ऐसे में लीग के दोबारा शुरू होने की संभावना भी है। अब जब लीग दोबारा शुरू होगी तो पहला मैच आरसीबी और लखनऊ के बीच होना है।
पाटीदार अगर टीम की कप्तानी नहीं करते तो फिर कौन ये जिम्मेदारी संभालता? ये नाम विराट कोहली का हो सकता था। वह लंबे समय तक टीम की कप्तानी कर चुके हैं। उनको कप्तानी का अनुभव भी है और सीनियर होने के नाते इसके दावेदार भी थे। आरसीबी प्लेऑफ में जाने के बेहद करीब है। अगर वह लखनऊ को हरा देती है तो फिर प्लेऑफ में जगह बना लेगी। लेकिन आरसीबी ने कोहली को मौका न देकर एक युवा खिलाड़ी को कप्तानी सौंपी थी। ये खिलाड़ी है जितेश शर्मा।हालांकि, अब ऐसा होगा नहीं। पाटीदार को चेन्नई के खिलाफ खेले गए मैच में उंगली में चोट लग गई थी। इसके बाद पाटीदार को 10 दिन तक ट्रेनिंग में हिस्सा लेने से मना किया गया था। यानी पाटीदार का खेलना संभव नहीं था और इसी कारण जितेश को ये जिम्मेदारी सौंपी गई थी। लेकिन लीग के स्थागित होने के बाद पाटीदार को चोट ठीक करने के लिए पर्याप्त समय मिल गया था और अब वह टीम की कप्तानी करने को तैयार हैं।
अगर प्वाइंटस टेबल को देखा जाए तो आरसीबी इस समय दूसरे नंबर पर है। उसके 11 मैचों में आठ जीत और तीन हार के बाद 16 अंक हैं। लखनऊ के खिलाफ जीत उसे प्लेऑफ में पहुंचा सकती है। आरसीबी इस बार जीत की सबसे प्रबल दावेदार मानी जा रही है।