बॉक्स ऑफिस पर ‘रेड 2’ का बजा डंका, कमाई देख मेकर्स हुए हैरान

उम्मीदों पर खरा उतरते हुए अजय देवगन की लेटेस्ट सीक्वल ‘रेड 2’ ने वीकेंड पर बहुत अच्छा कलेक्शन किया है। हालांकि, हिंदी भाषा की यह क्राइम थ्रिलर अभी भी अपने पहले दिन के आंकड़ों के करीब नहीं पहुंच पाई है। रेड फ्रैंचाइज़ के पहले भाग से अमय पटनायक की अपनी प्रतिष्ठित भूमिका को दोहराते हुए, रेड 2 में वाणी कपूर ने इलियान डिक्रूज को रिप्लेस किया।

Advertisement

रेड 2 पर पैसों की बारिश

वहीं रितेश देशमुख खलनायक ‘दादाभाई’ के रूप में नजर आ रहे हैं। राज कुमार गुप्ता द्वारा निर्देशित, रेड 2 ने 1 मई, 2025 को मजदूर दिवस पर दुनिया भर के सिनेमाघरों में धूम मचाई। जैसा कि सीक्वल आज अपने दूसरे रविवार का आनंद ले रहा है, आइए एक नजर डालते हैं कि फिल्म टिकट काउंटरों पर अपने दूसरे हफ्ते में कैसा परफॉर्म कर रही है।

कितना रहा 11वें दिन का कलेक्शन?

इस फिल्म को लेकर लोगों को काफी ज्यादा उम्मीदें थीं। रेड 2 को प्रशंसकों और आलोचकों से मिक्स्ड रिव्यू मिले थे। पहले दिन 19.25 करोड़ रुपये की कमाई के साथ, सीक्वल ने अपने पहले सप्ताह में 90.5 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू लिया। अपने दूसरे शुक्रवार को थोड़ी गिरावट के बाद, फिल्म के कलेक्शन में वृद्धि देखी गई। 10 मई को इसका कलेक्शन 8.25 करोड़ रुपये रहा। वहीं अब सैकनिल्क के अनुसार 11वें दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है। फिल्म ने अपने दूसरे रविवार को 9.97 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इस तरह से फिल्म का कुल कलेक्शन 118.97 करोड़ रुपये हो गया है।

वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने विदेशों में करीब 18.50 करोड़ रुपये कमाए। शनिवार तक फिल्म ने दुनिया भर में 148.20 करोड़ रुपये की कमाई की थी।टोटल (Net) कलेक्शन- 109 करोड़टोटल इंडिया (Gross) कलेक्शन-129.70 करोड़टोटल ओवरसीज कलेक्शन –18.50 करोड़टोटल वर्ल्डवाइड कलेक्शन-148.20 करोड़फिलहाल बॉक्स ऑफिस पर रेड 2 की टक्कर में कोई फिल्म नहीं है। फिल्म अपने आगे भी अच्छी कमाई का सिलसिला यूं ही जारी रखेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here