नई दिल्ली। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला। इसके साथ ही सेंसेक्स 32 हजार के नीचे आ गया।
खबर लिखे जाने तक बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 292.21 अंक और 0.91 फीसदी की गिरावट के साथ 31,908.38 के स्तर पर तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 48.75 अंक और 0.51 फीसदी की गिरावट के साथ 9,441.35 के स्तर पर कारोबार करते दिखे।
कारोबार के दौरान निफ्टी के 50 शेयरों में से 13 शेयर हरे निशान और 37 शेयर लाल निशान में कारोबार करते दिखाई दिए। वहीं, सेंसेक्स के जिन शेयरों में तेजी रही उनमें बजाज ऑटो, आईटीसी, सन फार्मा, एशियन पेंट्स, नेस्टलेंड एलटी के शेयर रहे। वहीं, दूसरी ओर एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस और एचडीएफसी बैंक के शेयर लाल निशान में रहे।
उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 595.37 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 32,200.59 और निफ्टी 175.15 अंकों की वृद्धि के साथ 9,490.10 पर बंद हुआ था।