रामनगर में पांच किशोरों के डूबने की घटना पर मुख्यमंत्री योगी ने जताया दुख

वाराणसी। रामनगर थाना क्षेत्र के कोदोपुर टोला के समीप सिपहिया घाट पर शुक्रवार को पांच किशोरों की गंगा में डूबने की घटना पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा शोक जताया है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्माओं की शान्ति की कामना कर मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना भी जताई। मुख्यमंत्री ने दुर्घटना की जानकारी मिलते ही वाराणसी जिलाधिकारी तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को तत्काल मौके पर पहुंचने का निर्देश दिया।
बताते चले सिपहिया घाट पर गंगा की रेती में टिकटॉक वीडियो बनाने के साथ स्नान कर रहे पांच किशोर डूब गए। पांचों के शवों को 11 एनडीआरएफ और पुलिस टीम ने गंगा से निकाला। मृतकों में रामनगर वारीगढ़ही मोहल्ले के युवा तौसीफ पुत्र रफीक (19), फरदीन पुत्र मुमताज (14 वर्ष),  शैफ पुत्र इकबाल (15 वर्ष), सकी पुत्र गुडडू (14 वर्ष ) रिजवान पुत्र शहीद (15 वर्ष) शामिल है।
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here