मारुति सुजुकी : लॉकडाउन में खत्‍म हो गई मुफ्त सर्विस और वारंटी की वैलिडिटी बढ़ी

नई दिल्‍ली। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपने ग्राहकों को बड़ी सहूलियत दी है। कंपनी ने कहा है कि कोविड-19 की महामारी की वजह से देशव्‍यापी लॉकडाउन के दौरान (15 मार्च से लेकर 31 मई के बीच) जिन वाहनों की फ्री सर्विस, वारंटी या एक्सटेंडेड वारंटी की अवधि खत्म हो गई है, उसे 30 जून, 2020 तक बढ़ा दिया है।

Advertisement

कंपनी की ओर से शनिवार को जारी नई दिशानिर्देश के मुताबिक अब ऐसे वाहनों के मालिक अगले महीने भी कार की मुफ्त सर्विस करवा सकते हैं। बता दें कि इससे पहले भी कंपनी ने गत 14 अप्रैल को कहा था कि जिनकी वारंटी की अवधि 15 मार्च से लेकर 30 अप्रैल 2020 के बीच खत्म हो रही है, उसकी अवधि 30 जून 2020 तक बढ़ायी जा रही है।

कंपनी ने जारी बयान कहा गया है कि देशव्‍यापी लॉकडाउन के बीच लोगों का घर से निकलना बंद हो गया है। ऐसे में जाहिर है कि उन्हें कार की सर्विस कराने में परेशानी होगी, जिसे देखते हुए लोगों की सहूलियत के लिए यह फैसला लिया गया है। इसके साथ ही कंपनी ने लॉकडाउन के दौरान कार डैमेज को रोकने के लिए कुछ एहतियाती सुझाव भी दिए है

कंपनी का कहना है महीने में एक बार अपना वाहन कम से कम 15 मिनट के लिए स्टार्ट करें। वहीं, एसएचवीएस और माइल्ड हाइब्रिड वाहन के लिए कंपनी ने कहा है कि वह महीने में एक बार 30 मिनट के लिए कार स्टार्ट करें और हेडलाइट भी ऑन कर दें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here