बांदा : वन विभाग में तैनात दारोगा की बेटी ने फांसी लगा की खुदकुशी

बांदा। शहर कोतवाली इलाके में शुक्रवार की देर रात वन विभाग में तैनात दारोगा की बेटी ने आत्महत्या कर ली। सूचना पर शनिवार की सुबह पहुंची पुलिस ने जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। शहर कोतवाली स्थित नवाब टैंक के पास रहने वाला वन दरोगा राम टहलू प्रजापति की बेटी निशा (16) ने बीती रात अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
शनिवार की सुबह जब वह अपने कमरे से सोकर नहीं उठी तब परिवार के लोगों ने दरवाजे पर दस्तक दी। आवाज भी दी, इसके बाद भी जब कमरे में कोई हरकत नहीं हुई तो परिजनों ने किसी तरह कमरे में झांक कर देखा तो वह फांसी पर लटकी हुई थी।
सूचना पाकर आम बाग चुंगी चौकी इंंचार्ज रोशन गुप्ता मौके पर पहुंचकर शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं आत्महत्या का कारण जानने के लिए जब उनके परिजनों से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि रात में सब ठीक-ठाक था। एक साथ में खाना खाया है इसके बाद रात में क्या हुआ उन्हें कुछ पता नहीं है। घटना की पुष्टि करते हुए कोतवाली प्रभारी दिनेश सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here