तापसी पन्नू की दादी का निधन, अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर लिखा इमोशनल पोस्ट

बॉलीवुड सेलिब्रिटी इन दिनों घर पर हैं। सोशल डिस्टेसिंग का ध्यान रखते हुए वह अपने घरों में रहकर अलग-अलग कामों में व्यस्त हैं। वहीं अभिनेत्री तापसी पन्नू भी लॉकडाउन के दौरान सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं। इस दौरान वह हर दिन सोशल मीडिया पोस्ट करती रहती हैं। वहीं तापसी ने एक दुखद समाचार फैंस के साथ शेयर की है। लॉकडाउन में अभिनेत्री तापसी पन्नू की दादी यानी बीजी का निधन हो गया है।
इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर दी है। तापसी ने अपनी दादी की निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर कर लिखा-‘परिवार की पिछली पीढ़ी की आखिरी सदस्य, हमारे अंदर एक खालीपन छोड़कर चली गई, हमेशा हमारे दिलों में रहेंगी… बीजी।’
तस्वीर में गुरुद्वारे में पाठ हो रहा है और एक बुजुर्ग महिला की फोटो रखी हुई है। तापसी के पोस्ट पर फैन्स के साथ कई सेलेब्स भी उनकी दादी को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। इन दिनों तापसी मुंबई में है और लॉकडाउन के चलते अपनी दादी को अंतिम विदाई देने नहीं जा पाई। तापसी इस साल की शुरुआत में अनुभव सिन्हा की फिल्म ‘थप्पड़’ में नजर आई थी। तापसी पन्नू के पास कई सारे प्रोजेक्ट हैं।
वह जल्द ही फिल्म ‘हसीन दिलरुबा’,’रश्मि रॉकेट’ और ‘शाबाश मिठू’ में नजर आएंगी। तापसी ने अपने करियर की शुरुआत तेलुगु फिल्मों से की थी। इसके बाद बॉलीवुड में आई और अपने शानदार अभिनय के बदौलत इंडस्ट्री में खास पहचान बना चुकी हैं।
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here