मेरठ में कोरोना से रिटायर्ड फौजी और वृद्धा की मौत

मेरठ। मेरठ में बुधवार को कोरोना के कारण दो लोगों की मौत हो गई। इनमें एक रिटायर्ड फौजी और वृद्धा शामिल हैं। इस तरह से मेरठ में कोरोना से करने वालों की संख्या बढ़कर 30 हो गई है। मेरठ जनपद में कोरोना केसों की संख्या बढ़कर 463 हो चुकी है। इनमें से 322 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं और 111 का अभी अस्पतालों में उपचार चल रहा है। बुधवार को मेरठ में कोरोना के कारण दो लोगों की मौत हो गई।
73 वर्षीय एक रिटायर्ड फौजी ने मिलिट्री अस्पताल में दम तोड़ दिया, जबकि एक वृद्धा की मेडिकल काॅलेज में मौत हो गई। यह वृद्धा ब्रह्मपुरी क्षेत्र की रहने वाली थी। इसके अलावा गाजियाबाद निवासी दो कोरोना मरीजों की भी मेडिकल काॅलेज में मौत हो गई। सीएमओ डाॅ. राजकुमार ने इन मौतों की पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों की मौत बुधवार को हुई है।

 

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here