राष्ट्रपति पद के लिए जोई बाइडन डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार घोषित

लॉस एंजेल्स। पूर्व उपराष्ट्रपति जोई बाइडन राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार नामित किए गए हैं। जोई बाइडन ने पार्टी के अधिकृत उम्मीदवारी के लिए अपेक्षित 1991 प्रतिनिध मत हासिल कर लिए। जोई बाइडन को जुलाई अथवा अगस्त में डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रीय सम्मेलन में  उम्मीदवार घोषित किया जाएगा।

Advertisement

77 वर्षीय जोई बाइडन का 3 नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से मुक़ाबला होगा।
बाइडन ने उम्मीदवारी हासिल करने के बाद कहा कि देश के सामने नेतृत्व का संकट ख़दा हो गया है। इस समय देश ट्रम्प के आतंक से ग्रसित है, लोग भयभीत है, उन्हें एक ऐसे नेतृत्व की ज़रूरत है, जो देश को एक सूत्र में पिरो सके।

बाइडन के सम्मुख इस समय उपराष्ट्रपति पद के लिए एक ऐसे उमीदवार की तलाश है, जो अश्वेत और लेटिनो मत हासिल कर पाए। इसके लिए एक अश्वेत महिला को उपराष्ट्रपति के लिए उम्मीदवार बनाया जा सकता है। इसमें पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की मदद ली जा रही है। अश्वेत महिलाओं में कैलिफ़ोर्निया से अश्वेत भारतीय मूल की कमला हैरिस और स्टेसी अब्राहम के नाम आगे चल रहे हैं।

विदित हो, बाइडन ने गत मंगलवार को सात प्राइमरी- मैरीलैंड, इंडियाना, रोडे आईलैंड,   न्यू मेक्सिको, मोंटाना, साउथ डेकोटा, और पेंसेलवेनिया तथा वाशिंगटन डी सी में एकतरफ़ा प्रतिनिधि मत जीते थे।  इस से पूर्व डेमोक्रेटिक उम्मीदवारी के लिए प्राइमरी चरण में संभावित उम्मीदवारों की एक लंबी लिस्ट में   अंतत: लिबरल  समाजवादी  बर्नी  सैंडर्स को हराया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here