लखनऊ : काकोरी डकैती कांड के दो बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार, गोली से सिपाही घायल

लखनऊ। काकोरी में सेवानिवृत्त सचिवालय कर्मी हरिकृष्ण के घर डकैती की घटना में फरार दो मुख्य आरोपितों से बुधवार की देर रात पुलिस की मुठभेड़ हो गयी। इसमें ​एक सिपाही घायल हुआ है जबकि पुलिस की गोली से दो बदमाश घायल हुए हैं। इन्हें गिरफ्तार किया। इससे पहले पुलिस ने इस मामले में चार बदमाशों को गिरफ्तार किया था।

Advertisement

काकोरी पुलिस ने बताया कि बुधवार की देर रात गैंग का सरगना रियाज अहमद और सआदतगंज निवासी महेन्द्र चौरसियों को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। दोनों के पैर में गोली लगी है, जबकि सिपाही नितिन राणा घायल हुआ है। पकड़े गए बदमाशों के पास से पुलिस को 6,560 रुपये के सिक्के, 8198 रुपये, 1.10 लाख कीमत का सोने का हार, चार चांदी की चूड़ी समेत अन्य सामान भी बरामद हुआ है।

इससे पहले पुलिस ने पासपोर्ट में दलाली का काम करने वाला सआदतगंज निवासी सुमित कुमार कोरी, दुबग्गा निवासी इरफान खान, विजय लोधी व शिक्षक सैय्यद अरशद को गिरफ्तार किया था। दो बदमाश सीतापुर निवासी मुकेश व लड्डू अभी भी फरार है, जिनकी तलाश में पुलिस टीम लगी हुई है।

इस संबंध में पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय ने बताया कि अभी तक पुलिस ने छह बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए बदमाश सीसीटीवी फुटेज से चिन्हित भी कर लिए गए हैं।  फरार दो बदमाश भी जल्द गिरफ्तार कर लिए जाएंगे। वारदात का खुलासा करने वाली टीम को 50 हजार रुपये का इनाम व प्रशस्ति पत्र दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here