मेरठ : विपक्षियों को फंसाने के लिए बेटे ने कर दिया अपनी मां का कत्ल

मेरठ। मां-बेटे के पवित्र रिश्ते को कलंकित करते हुए अपने विरोधियों को फंसाने के लिए एक युवक ने गोली मारकर अपनी मां की हत्या कर डाली। पुलिस ने भी गुरुवार को केवल दस घंटे में पूरी घटना का खुलासा करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।
एसपी देहात अविनाश पांडे ने बताया कि गुरुवार सुबह हस्तिनापुर के किशोरपुर गांव निवासी विशाल नाम के युवक ने पुलिस कंट्रोल रूम में कॉल करके अपनी मां बबली की हत्या की सूचना दी थी।
 घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को विशाल ने बताया कि बुधवार की रात करीब साढ़े तीन बजे तीन युवकों ने आंगन में चारपाई पर सो रही बबली की गोली मारकर हत्या कर दी। विशाल ने गांव के रहने वाले तीन युवकों पर अपनी मां की हत्या का आरोप लगाया।
जिसके बाद पुलिस की जांच में सामने आया कि विशाल वर्ष 2018 में प्रॉपर्टी विवाद में हुई एक हत्या के मामले में जेल गया था। हत्या की इस घटना में शामिल उसका एक साथी मास्टर फिलहाल जेल में ही है। जिन आरोपियों पर विशाल द्वारा अपनी मां की हत्या का आरोप लगाया जा रहा था, वह तीनों विपक्षी पार्टी के थे।
एसपी देहात ने बताया कि विशाल से सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने सच्चाई उगल दी। विशाल ने अपने ऊपर चल रहे हत्या के मामले में दूसरे पक्ष पर दबाव बनाने के लिए खुद ही अपनी मां की हत्या की थी। जिससे दूसरे पक्ष पर दबाव बनाकर हत्या के इस मामले में समझौता किया जा सके। एसपी देहात ने बताया कि आरोपित की निशानदेही पर हत्या में प्रयोग किया गया तमंचा भी बरामद कर लिया गया है।
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here