मेरठ की पेपर मिल ने चीन को दी मात, 700 रुपये में बनाया स्पेशल कोरोना बेड

मेरठ। चीन के साथ सीमा विवाद के बाद से भारत में उसके खिलाफ लोगों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। अब मेरठ के एक उद्यमी ने कम कीमत में कोरोना मरीजों के लिए एक स्पेशल बेड बनाकर चीन को मात दी है। पसवाड़ा पेपर मिल के संचालक अरविंद अग्रवाल ने केवल 700 रुपये में कोरोना मरीजों के लिए यह बेड बनाया है।
पसवाड़ा पेपर मिल के संचालक अरविंद अग्रवाल ने बताा कि कोरोना के मरीजों के लिए कागज से एक ऐसा बेड तैयार किया है, जिसकी लागत मात्र सात सौ रुपये है। देश के अस्पतालों में कोविड मरीजों के उपचार के दौरान बेड की कमी को देखते हुए उनके मन में यह ख्याल आया था। सस्ती दर पर टिकाऊ बेड बनाने के लिए उन्होंने अपनी कंपनी से कागज खरीदने वाली एक बड़ी कंटेनर और बॉक्स फैक्टरी से संपर्क किया। इसके बाद इस कंपनी ने कागज से एक बेड तैयार किया है।
अरविंद अग्रवाल के मुताबिक देशसेवा के उद्देश्य से वह इस बेड को नो प्रॉफिट नो लॉस की पॉलिसी पर देश के अस्पतालों में सप्लाई करना चाहते हैं। फिलहाल उनके पास लगभग 30 बेड तैयार हैं। यदि ऑर्डर आता है तो वह एक दिन में ढाई सौ बेड तैयार कराने की क्षमता भी रखते हैं। उन्होंने बताया कागज से बना यह बेड कोरोना संक्रमण के फैलाव से रोकथाम में भी कारगर साबित होगा।
जिला पंचायत कर्मियों ने मोबाइल से खत्म किए चाइनीज एप
चीन के खिलाफ लोगों का आक्रोश इस कदर बढ़ता जा रहा है कि जिला पंचायत के अधिकारियों व कर्मचारियों ने अपने मोबाइल फोन से चाइनीज एप डिलीट कर दिए हैं। इसके साथ ही शनिवार को कर्मचारियों ने चीन के उत्पादों का बहिष्कार करने की शपथ भी ली। जिला पंचायत कर्मी कुलवंत सिंह ने बताया कि सभी कर्मचारियों ने स्वेच्छा से चाइनीज उत्पादों का बहिष्कार करने का संकल्प लिया है।
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here