श्रीनगर। श्रीनगर जिले के जूनीमार क्षेत्र के अंतर्गत पोज़वालपोरा इलाके में रविवार को एक मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया है। सुरक्षाबलों ने क्षेत्र में फिलहाल तलाशी अभियान जारी रखा है। मारे गए आतंकियों की अभी पहचान नहीं हो पाई है।
मारे गए तीन आतंकियों में से एक आतंकी गांदरबल में बीएसएफ पर हुए हमले में शामिल था। इस हमले में बीएसएफ के दो जवान शहीद हो गए थे। मुठभेड़ के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन ने श्रीनगर में मोबाईल इंटरनेट सेवा बंद कर दी है।
जिले के पोजवालपोरा इलाके में सुरक्षाबलों को आतंकियों की मौजूदगी की गुप्त सूचना मिली जिसके बाद सेना, सीआरपीएफ तथा पुलिस की एक संयुक्त टीम ने पूरे क्षेत्र की घेराबंदी करके तलाशी अभियान शुरू किया। तलाशी अभियान के दौरान क्षेत्र में छिपे आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई है।
मुठभेड़ शुरू होने के दौरान हालाकि सुरक्षाबलों ने आतंकियों को आत्मसम्पर्ण का पूरा मौका दिया लेकिन आतंकी नहीं माने तथा गोलीबारी जारी रखी। सुबह शुरू हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने अब तीनों आतंकियों को मार गिराया है। सुरक्षाबलों ने शवों को अपने कब्जे में ले लिया है लेकिन अभी मारे गए आतंकियों की पहचान नहीं हो पाई है। क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने अभी तलाशी अभियान जारी रखा है।
Advertisement