29 दिन में 17 एनकाउंटर, जम्मू और कश्मीर का डोडा आतंकवाद से मुक्त

अनंतनाग। जम्मू और कश्मीर में भारतीय सेना अपनी पूरी रौ में है। वह लगातार आतंकियों का सफाया करती जा रही है। जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के सफाए में आर्मी और पुलिस को लगातार कामयाबी मिल रही है। अनंतनाग जिले के खुलचोहर इलाके में सुरक्षाबलों ने सोमवार को 3 आतंकी मार गिराए।

Advertisement

जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने बताया कि मारे गए आतंकियों में एक लश्कर-ए-तैयबा का डिस्ट्रिक्ट कमांडर और एक हिजबुल मुजाहिदीन का कमांडर मसूद शामिल था। डीजीपी ने कहा कि जम्मू जोन का डोडा जिला एक बार फिर आंतकवाद मुक्त हो गया है।

मसूद डोडा जिले का आखिरी आतंकी था। वह डोडा में एक रेप केस में शामिल था। उस घटना के बाद फरार हो गया। बाद में हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़ गया और कश्मीर से आतंकी गतिविधियां चला रहा था।

खुलचोहर एनकाउंटर में मारे गए आतंकियों की एके-47 राइफल और 2 पिस्टल भी बरामद हो गई हैं। सिक्योरिटी फोर्सेज ने रविवार रात 11 बजे सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। सोमवार सुबह 4 बजे एनकाउंटर शुरू हो गया। इससे पहले 26 जून को पुलवामा जिले के त्राल इलाके में सुरक्षाबलों ने 3 आतंकी ढेर कर दिए थे। इस महीने 17 एनकाउंटर में अब तक 49 आतंकी मारे जा चुके हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here