लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शुक्रवार देर शाम विधानसभा और लोकभवन के बाहर मां और बेटी के आत्मदाह के प्रयास मामले में नया मोड़ आ गया। पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय ने बताया कि यह एक आपराधिक साजिश थी। कुछ लोगों ने महिलाओं को उकसाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इस मामले में एआईएमआईएम के जिलाध्यक्ष कादिर खान और कांग्रेस नेता अनूप पटेल समेत 4 के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। वहीं, लापरवाही सामने आने पर हजरतगंज चौकी इंचार्ज समेत चार पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है। कादिर खान और आसमा को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य की तलाश की जा रही है।
पुलिस का दावा- चार लोगों के उकसाने पर घटना हुई
पुलिस का कहना है कि कानून व्यवस्था को भंग करने और सरकार को बदनाम करने की कोशिश की गई है। यह एक आपराधिक षडयंत्र की घटना है। अमेठी से आसमा और सुल्तान मां और बेटी को लेकर लखनऊ लाए थे।
यहां असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन का जिलाध्यक्ष कबीर खान और कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता अनूप पटेल ने आत्मदाह के लिए प्रेरित किया। ड्यूटी में लापरवाही पाए जाने पर पुलिसवालों पर भी कार्रवाई की गई।
लोकभवन के सामने मां-बेटी ने खुद को आग लगाई थी
शुक्रवार देर शाम लखनऊ में लोकभवन के सामने अमेठी की रहने वाली मां और बेटी ने खुद को आग लगा ली थी। वे दोनों आग से घिरने से इधर-उधर भागने लगीं। मौके पर भीड़ जुट गई। घटना में मां-बेटी बुरी तरह झुलस गईं। पुलिस ने दोनों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया।
वहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। दोनों पीड़िताएं अमेठी के जामो थाना क्षेत्र की रहने वाली हैं। साफिया 80 फीसदी से ज्यादा जल गई, जबकि उसकी बेटी गुड़िया करीब 20 फीसदी जली है।
नाली को लेकर विवाद हुआ था
दोनों महिलाएं दबंगों पर पुलिस कार्रवाई न होने से परेशान थीं। आरोप है कि नाली को लेकर विवाद में दबंगों ने मारपीट की। जामो थाना पुलिस ने मामले में 9 मई को क्रॉस केस यानी दोनों पक्षों की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली। पीड़ित महिलाओं का कहना था कि उनके साथ ज्यादती हुई है। और उनको ही दूसरे पक्ष की शिकायत पर आरोपी बना दिया गया।
ऐसे में दोनों जिला प्रशासन से लेकर हर जगह न्याय के लिए महीनों से चक्कर काट रही थीं। एक रिश्तेदार ने मीडिया को बताया कि करीब एक माह पहले नाली के विवाद में गांव के रहने वाले नामजद लोगों ने मारपीट की थी। अमेठी एसपी ख्याति गर्ग ने थाना प्रभारी समेत तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।