सीमा विवाद पर तल्खी के बीच नेपाल के साथ पहली बार हुई वार्ता

नई दिल्ली। भारत की सहायता से नेपाल में चल रही विकास परियोजनाओं की समीक्षा से जुड़ी ‘ओवर साइट मेकैनिज्म’ की बैठक सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई। दोनों पक्ष एक दूसरे की सहूलियत के हिसाब से अगली बैठक करने पर सहमत हुए हैं।
नेपाल की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार सोमवार को मैकेनिज्म की आठवीं बैठक हुई। भारत के नेपाल में राजदूत विनय मोहन क्वात्रा और नेपाल के विदेश सचिव शंकर दास बैरागी ने बैठक की सह अध्यक्षता की।
बैठक में पिछले वर्ष 7 जुलाई को हुई बैठक के बाद द्विपक्षीय आर्थिक व विकासात्मक सहयोग परियोजनाओं के कार्यान्वयन की समीक्षा की गई। दोनों पक्षों ने परिजनों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया और उनके कार्यान्वयन में तेजी लाने पर सहमत हुए।
बैठक में गोरखा और नुवाकोट जिलों में भारत की सहायता से भूकंप प्रभावित घरों के पुनर्निर्माण (50 हजार में से 46,307), मोतिहारी-अमलेखगंज क्रॉस-बॉर्डर पेट्रो पाइप लाइन के परिचालन, बिराटनगर में एकीकृत चेक पोस्ट और हाई इम्पैक्ट कम्युनिटी डेवलपेन्ट प्रोजेक्ट्स की पिछले एक वर्ष में हुई प्रगति का उल्लेख किया गया।
उल्लेखनीय है कि इस तरह की बैठकों का सिलसिला 2016 में शुरू हुआ था। बैठक में नेपाल के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और एजेंसियों से जुड़े अधिकारियों व भारतीय दूतावास के अधिकारियों, सलाहकारों और प्रोजेक्ट में लगे कांट्रेक्टरस भाग लिया।
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here