खाद की कालाबाजारी पर गर्म हुए योगी आदित्यनाथ, दिए एनएसए लगाने के आदेश

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश में खाद के अवैध भंडारण के साथ कालाबाजारी को लेकर काफी नाराज हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ अपने सरकारी आवास पर सोमवार को टीम-11 के साथ कोविड, अनलॉक-3 तथा कानून-व्यवस्था की समीक्षा की।

Advertisement

सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस दौरान कहा कि पता चला है कि प्रदेश में खाद का अवैध भंडारण हो रहा है। इतना ही नहीं यह लोग खाद की कालाबाजारी कर रहे हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि यह सुनिश्चित किया जाए कि प्रत्येक किसान को उसकी जरूरत के अनुसार समय से खाद प्राप्त हो। खाद की कालाबाजारी कर किसानों के हितों से खिलवाड़ करने वाले लोगों के खिलाफ सरकार काफी सख्ती से पेश आएगी। ऐसा करने वालों के विरुद्ध तुरंत एनएसए के अंतर्गत भी कार्रवाई करने में बिलंब न हो।

कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग पर जोर

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना संक्रमण को लेकर डोर-टू-डोर सर्वे कार्य में तेजी लाएं। उन्होंने कहा कि इसके लिए आवश्यकतानुसार अतिरिक्त टीमों का गठन किया जाए। उन्होंने डोर-टू-डोर सर्वे करने वाली टीम के लिए लक्ष्य निर्धारित करते हुए कार्य की प्रभावी मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग के माध्यम से कोविड -19 के प्रसार को नियंत्रित करने में मदद मिल रही है। इसके दृष्टिगत अधिक से अधिक कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि यह कार्य अत्यन्त सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न किया जाए।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना संक्रमण को लेकर लखनऊ तथा कानपुर नगर में विशेष ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने निर्देश दिया कि इन दोनों जिलों में चिकित्सा व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाए। इसके अलावा सभी जिलों में इंटीग्रेटेड कमांड एंड कन्ट्रोल सेंटर पूरी सक्रियता से कार्य करें। होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों से इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के माध्यम से संवाद बनाकर उनके स्वास्थ्य की स्थिति की जानकारी प्राप्त की जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here