नई दिल्ली। देश में कोरोना के मरीजों की संख्या साढ़े 31 लाख के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 60 हजार 975 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 31,67,975 पर पहुंच गई है। वहीं कोरोना से पिछले 24 घंटों में 848 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 58,390 तक पहुंच गई है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में 7,04,348 एक्टिव मरीज हैं। वहीं राहत भरी खबर भी है कि पिछले 24 घंटों में 66,549 मरीज ठीक हो गए हैं। कोरोना से अबतक 24,04,585 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। देश का रिकवरी रेट बढ़कर 75.90 प्रतिशत हो गया है।
पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की कोविड-19 वैक्सिन के दूसरे फेज का ट्रायल मंगलवार से शुरू होगा। वैक्सिन को तैयार करने में सीरम ने ब्रिटिश-स्वीडिश फार्मा कंपनी एस्ट्राजेनेक के साथ करार किया है।
Advertisement
एसआईआई में सरकार और विनियामक मामलों के अतिरिक्त निदेशक प्रकाश कुमार सिंह ने बताया कि हमें केंद्रीय औषधि मानक और नियंत्रण संगठन से मंजूरी मिल गई है। हम 25 अगस्त से भारती विद्यापीठ अस्पताल में मानव क्लीनिकल परीक्षण शुरू करने जा रहे हैं। उधर, देश में कोरोना मरीजों की संख्या 31 लाख 68 हजार 190 हो गई है।
कोरोना अपडेट्स
- केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार सुबह अपने आंकड़े जारी किए। इसके मुताबिक, सोमवार को 60 हजार 975 केस सामने आए और 848 लोगों ने दम तोड़ दिया। इसके साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 31 लाख 67 हजार 324 हो गई। इनमें से 7 लाख 4 हजार 348 एक्टिव केस हैं। वहीं, 24 लाख 4 हजार 585 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। उधर, देश में अब तक 58 हजार 390 लोग इस बीमारी से दम तोड़ चुके हैं।
- इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) ने बताया कि सोमवार को 9 लाख 25 हजार 383 सैंपल की जांच की गई। इसके साथ देश में अब तक 3 करोड़ 68 लाख 27 हजार 520 टेस्ट किए जा चुके हैं।
- एयर इंडिया एक्सप्रेस ने बताया कि यूएई की यात्रा करने वाले 12 साल या उससे ज्यादा उम्र के पैसेंजर के लिए कोविड पीसीआर टेस्ट निगेटिव होना जरूरी है। इस रिपोर्ट को प्रिंटेड फॉर्म में देना होगा। ये टेस्ट भारत सरकार की मान्यता प्राप्त लैब से होना चाहिए। इसके अलावा, यह टेस्ट डिपार्चर के 96 घंटे के पहले न किया गया हो।