चौबीस घंटे में कोरोना के 5,776 नए मरीज मिले, सक्रिय मामलों की संख्या 57,598 पहुंची

लखनऊ। प्रदेश में बीते चौबीस घंटे में कोरोना के 5,776 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या अब बढ़कर 57,598 हो गई है। अब तक 1,85,812 लोग इलाज के बाद पूरी तरह ठीक होने के बाद घर भेजे जा चुके हैं। राज्य में संक्रमण के बाद कुल 3,691 लोगों की मौत हो चुकी है। बीत चौबीस घंटे में 75 लोगों की मौत हुई है।
बुधवार को 1.36 लाख कोरोना नमूनों की हुई जांच
प्रदेश के अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने गुरुवार को बताया कि राज्य की विभिन्न प्रयोगशालाओं में बुधवार को कुल 1,36,803 कोरोना नमूनों की जांच की गई। इसके साथ ही प्रदेश अब कुल जांच का आंकड़ा 60,50,450 हो गया है।
29,588 लोग होम आइसोलेशन में करा रहे इलाज
उन्होंने बताया कि प्रदेश में वर्तमान में कुल सक्रिय मरीजों में से 29,588 लोग होम आइसोलेशन यानि घर पर रहकर इलाज की सुविधा का लाभ ले रहे हैं। इसके अलावा निजी अस्पतालों में 2,558, होटल में एल-1 प्लस की सेमिपेड फैसिलिटी में 255 और शेष राज्य सरकार की एल-1, एल-2 व एल-3 की व्यवस्था के तहत सरकारी अस्पतालों में भर्ती हैं। अब तक 1,11,453 लोग होम आइसोलेशन की सविधा का लाभ ले चुके हैं, जिनमें से 81,865 को डिस्चार्ज घोषित कर दिया गया है।
3,244 पूल के जरिए 17,180 नमूनों की हुई जांच
उन्होंने बताया कि बुधवार को 3,244 पूल के जरिए 17,180 नमूनों की जांच की गई। इनमें 3,052 पूल के जरिए प्रति पूल पांच-पांच नमूनों की जांच की गई, जिसमें 353 पूल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। वहीं 192 पूल के जरिए प्रति पूल दस-दस नमूनों की जांच की गई, जिसमें 13 पूल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
10.54 करोड़ लोगों के बीच पहुंची स्वास्थ्य टीमें
स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगातार विभिन्न क्षेत्रों में लोगों के बीच पहुंचकर सर्वेश्रण कर रही हैं। अभी तक 85,904 इलाकों में 3,11,589 टीमों ने 2,10,52,372 करोड़ घरों का सर्वेक्षण किया है। इसके तहत 10,54,19,256 लोगों की मेडिकल स्क्रीनिंग की गई है।
ई-संजीवनी पोर्टल से अब तक 57,189  लोगों ने उठाया लाभ
इसके साथ ही ई-संजीवनी पोर्टल का प्रदेश के लोग लगातार इस्तमाल कर रहे हैं, इस पोर्टल से घर बैठे डॉक्टरों से सलाह ले सकते हैं। बुधवार को 1,978 लोगों ने इस सुविधा का लाभ उठाया। अब तक प्रदेश के 57,189 लोगों को इससे लाभ मिला है।
इस वर्ष 01 जून से 02 सितम्बर तक की गई 1.13 लाख सर्जरी
अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य ने बताया कि राज्य में कोविड केयर के साथ नॉन कोविड केयर पर भी पूरी तरह ध्यान दिया जा रहा है। प्रदेश में बीते वर्ष 01 जून से 02 सितम्बर तक सरकारी अस्पतालों में जहां 64,887 मेजर सर्जरी और 99,225 माइनर सर्जरी की गई। कोरोना संक्रमण काल के बावजूद इस वर्ष इसी समयावधि में 43,960 मेजर सर्जरी और 69,049 माइनर सर्जरी की गई।
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here