‘वे वैज्ञानिक क्यों नहीं बन गए’, CM योगी के उर्दू वाले बयान पर भड़के ओवैसी

हैदराबाद। एआईएमआईएम के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है। ओवैसी ने सीएम योगी के उस बयान पर पलटवार किया है, जिसमें उन्होंने उर्दू भाषा को लेकर अपनी बातों को रखा था।

Advertisement

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर पलटवार करते हुए ओवैसी ने कहा कि यह साफ है कि यूपी के सीएम को उर्दू नहीं आती। लेकिन वे वैज्ञानिक क्यों नहीं बने, इसका जवाब तो वही दे सकते हैं।

ओवैसी ने क्या कहा?

ओवैसी ने एक कार्यक्रम में कहा कि यह साफ है कि यूपी के सीएम को उर्दू नहीं आती, लेकिन वे वैज्ञानिक क्यों नहीं बने, इसका जवाब तो वही दे सकते हैं। यूपी के सीएम जिस विचारधारा से आते हैं, उस विचारधारा से किसी ने इस देश की आजादी की लड़ाई में हिस्सा नहीं लिया। सीएम योगी के पूर्वजों में से भी किसी ने आजादी की लड़ाई नहीं लड़ी वे गोरखपुर से आते हैं। रघुपति सहाय ‘फिराक’ भी उसी गोरखपुर से आते हैं। वे उर्दू के मशहूर शायर थे, लेकिन वे मुसलमान नहीं थे। यह (टिप्पणी) उनकी बौद्धिक क्षमता है।

गौरतलब है कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी विधानसभा में बजट सत्र के दौरान विपक्ष पर निशाना साधा था। सीएम योगी ने कहा था कि समाजवादी पार्टी के नेता अपने बच्चों को इंग्लिश स्कूलों में पढ़ाएंगे और जब सरकार आम जनता के बच्चों को बेहतर सुविधाएं देने की बात करती है, तो ये लोग उर्दू थोपने की वकालत करने लगते हैं।इसके साथ ही सीएम योगी ने कहा था कि सपा देश को कठमुल्लापन की ओर ले जाना चाहती है। उन्होंने साफ कहा था कि ये कतई स्वीकार्य नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here