सरोजनीनगरः दुकान खाली न करने पर टूटा दबंगों का कहर

Advertisement

लखनऊ। सरोजनीनगर में मोबाइल दुकानदार ने दुकान नहीं खाली की, तो दबंग मकान मालिक ने रविवार रात जेसीबी मशीन लगाकर दुकान का काफी हिस्सा ही गिरा दिया। जिससे दुकानदार का लाखों रुपए का नुकसान हो गया। सोमवार सुबह जानकारी होने पर पीड़ित ने घटना की सूचना पुलिस को देते हुए वहीं पर हंगामा प्रदर्शन शुरू कर दिया। बाद में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। इस मामले में पीड़ित दुकानदार ने दुकान मालिक के ऊपर करीब 15 लाख रुपए कीमत का सामान लूटने का आरोप लगाया है। उसका आरोप है कि दुकान मालिक ने पुलिस से मिलकर यह घटना अंजाम दी है। सरोजनीनगर के बाग नंबर. दो निवासी सुनील कुमार निगम यहीं के कानपुर रोड स्थित शहीद पथ तिराहे के पास मौजूद आलम बाग निवासी सुरजीत की दुकान किराए पर लेकर पिछले 27 वर्षों से शिवम टेलीकॉम नाम से मोबाइल आदि की दुकान चलाता है।

 

 

सुनील के मुताबिक दुकान खाली कराने को लेकर सुरजीत अपने बेटे बलविंदर सिंह, लकी सिंह, जसविंदर सिंह और पौत्र काशी सिंह के साथ मिलकर पिछले काफी दिनों से उसे किसी न किसी तरह से परेशान कर रहे हैं। इस मामले को लेकर करीब एक साल से कोर्ट में मामला विचाराधीन है और दुकान का किराया भी वह कोर्ट में जमा कर रहा है। सुनील का कहना है कि कुछ माह पहले उसे परेशान करने के लिए सुरजीत ने दुकान की छत में छेद तक करवा दिए थे, लेकिन बाद में किसी तरह उसने उन्हें बंद कराया। इसके अलावा भी आरोपी कई बार उसे तरह.तरह से परेशान कर चुके हैं। आरोप है कि रविवार रात आरोपियों ने जेसीबी मशीन लगाकर दुकान का पिछला हिस्सा और छत गिरा दी। जिससे दुकान के अंदर मौजूद लाखों रुपए कीमत का सामान तहस.नहस हो गया। सोमवार सुबह जब सुनील दुकान खोलने पहुंचा, तो दुकान खोलते ही उसके होश उड़ गए और उसने घटना की सूचना पुलिस को दी।

 

 

 

इस मामले में पीड़ित सुनील ने आरोप लगाया है कि सुरजीत, जसविंदर, बलविंदर, लकी सिंह और काशी सिंह ने रविवार रात जेसीबी मशीन से दुकान तोडऩे के बाद अंदर रखें 50 हजार रुपए नगद, कंप्यूटर, लैपटॉप, सीसीटीवी कैमरे, दो डीवीआरए एसीए मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक सामान सहित करीब 15 लाख रुपए कीमत का सामान लूट ले गए। इस घटना को लेकर पीड़ित परिजनों ने दुकान के सामने ही काफी देर तक हंगामा प्रदर्शन भी किया। बाद में पहुंची पुलिस ने पांचों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले को शांत कराया। सुनील का आरोप है कि दबंग दुकान मालिक ने यह सारी घटना पुलिस की सांठगांठ से अंजाम दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here