अलीगढ़। विजयगढ़ क्षेत्र में फर्जीवाड़े के मुकदमे की जांच करने आए दो सिपाहियों ने दारोगा के नाम पर पांच हजार रुपये घूस मांगी। आरोप है कि महिला के साथ मारपीट व छेड़छाड़ भी की। झूठे केस में फंसाने की धमकी दी। पीडि़ता ने सोमवार को एसएसपी से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है।
पुलिस पर परेशान करने का आरोप
महिला ने बताया कि तीन अक्टूबर 2018 को गांव में चार लाख रुपये में दो बीघा जमीन खरीदी थी। रुपये देने के बाद पता चला कि जमीन पर बैंक का ऋण है। बन्नादवी थाने में फर्जीवाड़े का मुकदमा दर्ज कराया गया। 29 अक्टूबर को दो सिपाही जांच करने के लिए आए। कहा, थाने चलो। दारोगा ने पांच हजार रुपये मंगाए हैं।
31 अक्टूबर को रात में फिर आए। आरोप है कि घर में घुसकर मारपीट व छेड़छाड़ की। बोले, पांच हजार नहीं दिए तो तेरे बेटों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज देंगे। आसपास के लोगों ने विवाद को शांत कराया था। एसएसपी मुनिराज ने जांच के निर्देश दिए हैं।