पॉश इलाके में मर्डर: मार्निंग वॉक पर निकली महिला की गोली मारकर हत्या

झांसी। जिले के सीपरी थाना क्षेत्र में सुबह 5.30 बजे मॉर्निंग वॉक पर निकली 25 वर्षीय एक महिला की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। बदमाशों ने वीआईपी एरिया में वारदात को अंजाम दिया है। फिलहाल एसएसपी दिनेश कुमार पी ने टीम गठित कर हत्यारों की तलाश शुरू कर दी है। हत्यारों की गिरफ्तारी के बाद हत्या के कारणों के संबंध में जानकारी मिल पाएगी।

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, सीता होटल के पास की रहने वाली पूजा जायसवाल हर रोज की तरह सुबह 5.30 बजे अपने घर से मॉर्निंग वॉक करने निकली थी। शुक्रवार सुबह भी जब पूजा मॉर्निंग वॉक के लिए निकली, अज्ञात बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी। खून से लथपथ पूजा बेहोशी की हालत में रोड पर पड़ी थीं। इस दौरान मौके से पीआरवी की गाड़ी निकली और उसमें ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों ने उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों की टीम ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

सूचना के बाद मौके पर पहुंचे एसएसपी दिनेश कुमार पी ने बताया कि टीम गठित कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है। जल्द से जल्द हत्यारे पुलिस गिरफ्त में होंगे। फिलहाल, घटनास्थल पर कई थानों की पुलिस मौजूद है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here