एनकाउंटर: कार और मोपेड से भाग रहे बदमाशों से SOG टीम की मुठभेड़

प्रयागराज। मेजा थाना क्षेत्र के मेजा रोड रेलवे ओवरब्रिज के पास शनिवार सुबह पुलिस एनकाउंटर में एक बदमाश को गोली लग गई। पुलिस व SOG टीम ने घेरेबंदी कर तीन बदमाशों को पकड़ा। सुबह पांच बजे मोपेड एवं स्विफ्ट कार सवार बदमाशों से क्राइम ब्रांच एवं पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में गिरफ्तार बदमाशों के पास से लूट के करीब 10 लाख रुपए के सोने चांदी के जेवरात, तमंचा व कारतूस बरामद हुए हैं।

Advertisement

मोपेड सवार एक बदमाश को मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगी है। उसे इलाज के लिए SRN अस्पताल भेजा गया है। एनकाउंटर के दौरान कार सवार पांच बदमाश कार छोड़कर मौके से फरार हो गए हैं। मौके पर SP क्राइम आशुतोष मिश्रा एवं CO मेजा भीम कुमार गौतम, SOG प्रभारी यमुनापार, इंस्पेक्टर मेजा सुनील बाजपेयी एवं मांडा थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार पांडेय सहित कई थानों की फोर्स ने बदमाशों की घेरेबंदी की थी। SP क्राइम आशुतोष मिश्रा ने बताया कि फरार बदमाशों की तलाश की जा रही है पकड़े गए बदमाश शातिर लुटेरे एवं चोर हैं। इनका आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है।

मेजा में बारात से लौट रही बेटियों के साथ लूटपाट करके भाग रहे थे बदमाश
पुलिस एनकाउंटर के दौरान दबोचे गए बदमाश ने शुक्रवार की रात मेजा थाना क्षेत्र के बकचूंदा गांव के मटिही मजरा निवासी अमरनाथ पाण्डेय के बेटे की बारात से वापस लौट रही बेटियों के साथ लूटपाट की थी सूचना के बाद से उतरी हुई क्राइम ब्रांच और इलाकाई पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन में इन बदमाशों को दबोचा।

गिरफ्तार अभियुक्त के नाम पता
1- जयप्रकाश शर्मा पुत्र कृष्णकांत शर्मा पता- टुडिहार, थाना मेजा, प्रयागराज (घायल)।
2- नीरज मिश्रा पुत्र प्रेमचंद्र मिश्रा पता देवरी कला, थाना करछना, प्रयागराज।
3- दिलीप उपाध्याय पुत्र रामबहादुर पता टुडीहार, थाना मेजा, प्रयागराज।

बरामदगी का विवरण
1- Tvs मोपेड
2- स्विफ्ट मारुति सुजुकी
3 – लूट के जेवरात
4 – 12 बोर तमंचा व 2 जिंदा कारतूस
5- 315 बोर तमंचा व 3 जिंदा कारतूस।

मौके से फरार अभियुक्त
1- आंसू तिवारी पुत्र करमचंद निवासी बकचूंदा, थाना मेजा, प्रयागराज।
2- रमेश चंद्र पासी पुत्र आदित्य प्रसाद निवासी चिलबिला, थाना मांडा, प्रयागराज।
3- अज्ञात।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here