सोशल मीडिया मानीटरिंगः डीजीपी ओपी सिंह ने दिए नये निर्देश

-न्यूज 7 एक्सप्रेस ब्यूरो

Advertisement

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह द्वारा अपने मातहत कर्मियों को निर्देशित किया गया है कि सभी सोशल मीडिया मॉनिटरिंग में लगे अफसर व कर्मचारीगण की वीडियो कांफ्रेेंसिंग के जरिए उनके द्वारा किए जा रहे कार्यो की समीक्षा की जाए। उन्हें सोशल मीडिया पर हो रहे आपराधिक घटनाओं एवं सूचनाओं से निपटने के लिए सक्षम बनाया जाए।

डीजीपी ओपी सिंह के निर्देश पर गत 22 अक्टूबर की रात्रि नौ बजे से 11 बजे तक और 23 अक्टूबर को छह बजे से नौ बजे तक सोशल मीडिया पालिसी एवं डिजिटल वालंटियर संगठन बनाने के बारे में विस्तृत दिशा निर्देश दिये गये है। डीजीपी द्वारा जनमानस की अफवाहों को रोकने में सहायता लेने के लिए प्रत्येक थाने पर 250 डिजिटल वालंटियर बनाये जाने के लिए 13 जुलाई 2018 को निर्देश दिये गये थे। राज्य के प्रत्येक थाने पर थानाध्यक्ष को अपने कम्प्यूटर आपरेटर के माध्यम से डिजिटल वालंटियर का एक ग्रुप बनाये जाने के लिए दिशा निर्देश जारी किये गये थे।

थाना क्षेत्र के सभ्रांत व्यक्तियों, शिक्षको, पत्रकारों, सभासद, ग्राम प्रधान, चिकित्सक, कोटेदार, ग्राम सचिव, अधिवक्ता तथा धार्मिक संस्थाओं के व्यक्ति, होमगार्ड, सिविल डिफेंस, विशेष पुलिस अधिकारी, व्यापार मंडल के पदाधिकारी आदि को शामिल कर 250 व्यक्तियों का वाट्सएप गु्रप बनाने के लिए निर्देशित किया गया था। इस प्रकार प्रदेश के 1465 थानों में लगभग 03 लाख 60 हजार व्यक्तियों को वाट्सएप गु्रप के माध्यम से यूपी पुलिस से जोड़कर अफवाहों की रोकथाम का लक्ष्य रखा गया था। अब तक लगभग 02 लाख व्यक्तियों को वाट्सएप गु्रप से जोड़ लिया गया है। डीजीपी द्वारा निर्देशित किया गया है कि डिजिटल वालंटियर के माध्यम से अफवाहों तथा फेक न्यूज की रोकथाम की जाए और यूपी की पुलिस मंशा से जन सामान्य अवगत कराते हुये कानून-व्यवस्था बनाये रखी जाएं।

इस प्रकार डीजीपी द्वारा आनलाईन आर्थिक अपराध, धोखाधड़ी तथा सोशल मीडिया पर अपराधों की रोकथाम में व्यक्तिगत रूचि लेकर दिशा निर्देश जारी किये गये है, जिससे अपराधों पर रोकथाम लगी है तथा घटित अपराध का अनावरण हुआ है। इसी प्रकार पुलिस कर्मियों को सोशल मीडिया प्रयोग के संबंध में चार अक्टूबर 2018 को विस्तृत दिशा निर्देश जारी किये गये थे। चूंकि प्रत्येक जनपद, परिक्षेत्र एवं जोनल स्तर पुलिस मीडिया सेल का गठन किया गया है इसके द्वारा शि टों में 24 घंटे अनवरत कार्य किया जाता है। वर्तमान में प्रदेश 08 जोनल मीडिया सेल, 18 परिक्षेत्रीय मीडिया, 75 जनपदीय मीडिया सेल गठित किये गये है। जिसमें कुल मिलाकर 101 निरीक्षक, 101 उपनिरीक्षक, 352 आरक्षियों को शिफटवार 24 घंटे सोशल मीडिया की मानिटरिंग की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here