गोरखपुर में पैरामेडिकल कालेज के डायरेक्टर दुष्कर्म में गिरफ्तार

गोरखपुर। पैरामेडिकल कालेज में पढऩे वाली छात्रा ने कालेज के डायरेक्टर पर शादी का झांसा दुष्कर्म करने और इसके बाद गर्भपात कराने का आरोप लगाया है। छात्रा की तहरीर पर पीपीगंज पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

Advertisement

महराजगंज जिले के पनियरा की रहने वाली छात्रा भैयाराम, गोलीगंज स्थित एसपीएम इंस्टीट्यूट आफ पैरामेडिकल कालेज में एएनएम की छात्रा है। वह हास्टल में रहकर पढ़ाई करती है।

आरोप है कि शादी का झांसा देकर संस्थान के डायरेक्टर शंभू शरण गुप्त ने एक साल पहले जाल में फंसा लिया और उसका यौन शोषण करते रहे। गर्भवती होने पर शादी का दबाव बनाया तो उन्होंने गर्भपात करा दिया। छात्रा ने तहरीर दी थी।

पुलिस ने डायरेक्टर के विरुद्ध दुष्कर्म और गर्भपात कराने सहित कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। एसओ पीपीगंज सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि आरोपित की गिरफ्तारी कर ली गई है। उसके विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here