पति अभिनव शुक्ला के साथ डांस करती नजर आईं रुबीना दिलैक, वायरल हुआ वीडियो

 ‘बिग बॉस 14 ‘ की विजेता रुबीना दिलैक इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं। हाल ही में रुबीना ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में रुबीना अपने पति अभिनव शुक्ला के साथ फोक डांस करती नजर आ रही हैं।
वीडियो में रुबीना और अभिनव की जुगलबंदी देखने लायक है। सोशल मीडिया पर रुबीना और अभिनव के इस डांस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और इसपर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला दोनों टेलीविजन जगत के जाना माने अदाकार हैं। दोनों ने लगभग तीन साल तक एक -दूसरे को डेट करने के बाद साल 2018 में शादी की थी।
रुबीना दिलैक के साथ अभिनव शुक्ला भी बिग बॉस 14 का हिस्सा रहे। शो में दोनों के बीच प्यार के साथ-साथ दोनों अपने झगड़ों की वजह से भी चर्चा में रहे।रुबीना दिलैक ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत  जीटीवी के मशहूर धारावाहिक छोटी बहू से की थी।
इस धारावाहिक में अपने अभिनय से उन्होंने दर्शकों के दिलों में अपने लिए खास जगह बनाई। इसके बाद वह कई धारावाहिकों में नजर आई। हालांकि अब दोनों के बीच सबकुछ ठीक हो गया है। दोनों का कहना है कि बिग बॉस ने उन्हें अहसास कराया है कि दोनों के लिए एक-दूसरे के लिए बहुत जरूरी है। दोनों एक-दूसरे से प्यार करते हैं।
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here