हॉलीवुड पर बोले एडी मर्फी- ‘इस बिजनेस को चलाते हैं गोरे लोग’

हॉलीवुड स्टार एडी मर्फी ने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री भी कोई अलग बिजनेस नहीं है, यहां भी न केवल नस्ल आधारित बल्कि लिंग आधारित असमानता भी है। अभिनेता ने रेडियो टाइम्स को दिए एक साक्षात्कार में कहा, “यह कई सालों से ऐसी ही है।

Advertisement

यह केवल अफ्रीकी और अमेरिकियों के बीच अंतर नहीं करती है, बल्कि महिलाओं और अन्य अल्पसंख्यकों के लिए भी ऐसी ही है। गोरे लोग पुरुष ही इस बिजनेस को चलाते हैं। यह हमेशा से ऐसा ही रहा है।”

हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि वह खुद अपने करियर में कभी भी नस्लवाद का शिकार नहीं हुए हैं। उन्होंने कहा, “मेरे काम और मेरे करियर के मामले में दौड़ या प्रतियोगिया कभी मुद्दा ही नहीं रहा। मैं 40 साल से फिल्में बना रहा हूं और कभी भी ऐसा नहीं हुआ कि मुझे इसलिए कोई फिल्म न मिली हो क्योंकि मैं अश्वेत हूं। मैंने उन चीजों को पार कर लिया है।”

69 वर्षीय मर्फी को 48 अवर्स, बेवर्ली हिल्स कॉप सीरीज, ट्रेडिंग प्लेसेस (1983) और द नट्टी प्रोफेसर जैसे कई फिल्मों में ब्लॉकबस्टर भूमिकाओं के लिए जबरदस्त लोकप्रियता मिली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here