टोरंटो। नई दिल्ली से टोरंटो तक जाने वाली फ्लाइट में सवार होकर बड़ी संख्या में ऐसे अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों का देश में आगमन हो रहा है, जो कोरोनावायरसकी जांच में पॉजिटिव पाए जा रहे हैं। हेल्थ कनाडा द्वारा जारी आंकड़े में इसका खुलासा हुआ है।
इन दोनों शहरों (नई दिल्ली और कनाडा) के बीच एयर इंडिया और एयर कनाडा द्वारा संचालित रोजाना दो फ्लाइट्स चलती हैं।
3 से 19 मार्च की अवधि की जांच में यह पता लगा कि नई दिल्ली से टोरंटो तक जाने वाली लगभग फ्लाइट्स में कोरोना पॉजिटिव यात्री थे।
मार्च 4 से दिल्ली से अधिकतम 30 कोरोना संक्रमित उड़ानों को कनाडा में लैंड कराया गया है और नौ उड़ानें वैंकुवर और 21 टोरंटों में लैंड हुई हैं।
अब ऐसे में कनाडा के लिए रवाना होने से पहले हवाई यात्रियों को कोविड नेगेटिव होने का प्रूफ देना होगा। उन्हें एक टेस्ट से भी गुजरना होगा। इसके बाद सरकार द्वारा अनुमोदित होटलों में तीन दिन के लिए होम क्वारंटीन में रहना होगा।