‘अजीब दास्तान’ 16 अप्रैल को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज

एंथोलॉजी ‘अजीब दास्तान’, शशांक खेतान, राज मेहता, नीरज घेवान और कायोज ईरान द्वारा निर्देशित चार कहानियों का एक संग्रह है। यह 16 अप्रैल को रिलीज होनी वाली है। करण जौहर के धर्मा एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित, ‘अजीब दास्तान’ में फातिमा सना शेख, जयदीप अहलावत, नुसरत भरत, अभिषेक बनर्जी, इनायत वर्मा, कोंकणा सेन शर्मा, अदिति राव हैदरी, शेफाली शाह, मानव कौल और तोता रॉय चौधरी शामिल हैं।

Advertisement

करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम पर ट्रेलर शेयर कर लिखा, “अजीब दास्तां एक सहयोगी प्रयास है, जिसमें चार अलग अलग टैलेटेंड व्यक्ति, 4 अलग- अलग कहानियों को बुनाने के लिए वास्तविकता की में तुलना में थोड़ा अजीब है।”

उन्होंने आगे लिखा, “मैं यह देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकता कि हर एक अपने कैनवास को सिनेमा और कहानी कहने की अपनी छाया के साथ कैसे दर्शाता है! कुछ कहानियां आपको कही ले जाती हैं, लेकिन ये 4 कहानियां ऐसी जगह ले जाएगी, जो आपने कभी नहीं सोचा था। ‘अजीब दास्तान’ का प्रीमियर 16 अप्रैल को केवल नेटफ्लिक्स पर होगा।”

फिल्म 4 कहानियों के किरदारों की बेहतरीन झलक के साथ पेश किया गया है। किरदारों के एक्शन और एक्सप्रेशन लोगों को अपनी ओर आकर्षित करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here