ज्वालामुखी विस्फोट : 32 किमी से दिख रही लावे की नदी, पहली बार ड्रोन से लीं तस्वीरें

रेक्यावीक। आइसलैंड की राजधानी रेक्यावीक के दक्षिण-पश्चिम में रेक्येनीस पेनिनसुला में हुए ज्वालामुखी विस्फोट से बहता लावा थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस लावे की चमक 32 किमी दूर से भी देखी जा सकती हैं। धधकते लावे की इस नदी की तस्वीरें फोटोग्राफर एंथनी क्विटानो ने पहली बार ड्रोन से ली हैं। 800 साल में यह पहली बार है जब फग्राडल्स माउंटेन स्थित इस ज्वालामुखी में विस्फोट हुआ है।

Advertisement

कुछ हफ्ते पहले लगे थे भूकंप के हजारों झटके

बता दें बीते कुछ हफ्तों में आइसलैंड में भूकंप के हजारों झटके आए थे, जिसके बाद मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की थी। हालांकि ज्वालामुखी रिहाइशी इलाके से काफी दूर है, इसलिए फिलहाल किसी भी तरह की जनहानि का आशंका नहीं है, लेकिन लोगों को घर की खिड़कियां बंद रखने और घर में ही रहने की सलाह दी गई है ताकि हवा में फैली गैस से नुकसान न हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here