अमेरिकी हेल्थ एजेंसी को एस्ट्राजेनेका पर ट्रायल के दौरान पुराने डेटा के इस्तेमाल का शक

वॉशिंगटन। अमेरिका की नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एलर्जी एंड इंफेक्सिस डिजिज के मुताबिक डेटा सेफ्टी मॉनेटरिंग बोर्ड ने एस्ट्राजेनेका के डेटा को लेकर चिंता जताई है। बोर्ड को शक है कि एस्ट्राजेनेका ने ट्रायल के दौरान पुराने डेटा का इस्तेमाल किया। लिहाजा ये वैक्सीन कितनी प्रभावी है ये सही-सही बता पाना फिलहाल मुश्किल है।

Advertisement

अमेरिका में इस वैक्सीन के इस्तेमाल को लेकर आखिरी फैसला एक एडवाइजरी कमेटी करेगी। बता दें कि एक दिन पहले ही एस्ट्राजेनेका ने अमेरिका में हुए वैक्सीन के ट्रायल के नतीजों का ऐलान किया है। इसके तहत कहा गया है कि उनकी ये वैक्सीन 79% प्रभावी है।

पुणे की सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (CII) ब्रिटेन को जल्द ही 50 लाख डोज और भेजेगी। कंपनी के अधिकारी प्रकाश कुमार सिंह ने मंगलवार को केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव से मिलकर इसकी अनुमति मांगी है। सीरम इंस्टीट्यूट समझौते के तहत एस्ट्राजेनेका को यह खेप भेजेगा। कंपनी के मुताबिक, इससे भारत की वैक्सीन सप्लाई पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

मर्केल बोलीं- जर्मनी में हालात ठीक नहीं, इसलिए लॉकडाउन बढ़ाया
जर्मनी में कोरोना के बढ़ते कहर की वजह से लॉकडाउन 18 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है। जर्मन चांसला एंजेला मर्केल ने कहा कि यहां हालात फिलहाल ठीक नहीं हैं। वायरस पर काबू पाने के लिए सख्त पाबंदियां लगाए जाने की जरुरत है। कोरोना की चेन तोड़ने के लिए ईस्टर की छुटि्टयों के दौरान लोग 5 दिन तक घर पर ही रहें।

उन्होंने कहा कि जर्मनी के सभी 16 राज्यों के लीडर्स को कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सख्त कदम उठाने के लिए कहा गया है। इकोनॉमी को पटरी लाने के लिए अनलॉक की प्रोसेस को लागू करने के फैसले को फिलहाल टाल दिया गया है।

वहीं, वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) ने बीते हफ्तों में कोरोना की वजह से होने वाली मौतों पर चिता जताई है। मारिया वेन करखोवे ने कहा कि पिछले 6 हफ्तों से लगातार मौत का आंकड़ा कमी दर्ज की जा रही थी, लेकिन पिछले हफ्ते इसमें बढ़ोतरी रिकॉर्ड की गई। नए केस लगातार बढ़ रहे हैं, इसी वजह से मौतों में भी वृद्धि देखी जा रही है। यह हमारे लिए चिंता का विषय है।

ब्रिटेन में गैर-जरूरी विदेश यात्रा पर बैन की तैयारी
ब्रिटेन अब गैर-जरूरी विदेश यात्रा पर बैन लगाने की तैयारी में है। यह नियम अगले सोमवार से लागू हो सकता है। इसके जून के अंत तक लागू रहने की उम्मीद जताई जा रही है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह फैसला किया गया है। इसका पालन न करने पर करीब 5 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया जा सकता है।

दुनिया में 12.42 करोड़ मरीज
दुनियाभर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में 4.05 लाख लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई और 7 हजार से ज्यादा लोगों की जान गई। दुनिया में अब तक 12.38 करोड़ लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। 10.02 करोड़ लोग रिकवर हुए और 27.35 लाख लोगों की मौत हुई है। फिलहाल 2.12 करोड़ मरीजों का इलाज चल रहा है। ये आंकड़े www.worldometers.info/coronavirus के मुताबिक हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here