लखनऊ। शासन के सख्त आदेशों के बावजूद शहर के नामी स्कूल लगातार ऑनलाइन क्लास जारी रखे हैं। शासन ने 20 मई तक का समय दिया है। उसके बाद हालात को देखते हुए ऑनलाइन कक्षाएं शुरू किए जाने के निर्देश दिए जा सकते हैं। अभिभावक कल्याण संघ उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष प्रदीप कुमार श्रीवास्तव और अभिभावक समिति के महासचिव गगन शर्मा ने साफ तौर पर कहा कि ऑनलाइन कक्षाएं संचालित नहीं करने के आदेश के बावजूद ऑनलाइन कक्षाएं सिर्फ धन उगाही के लिए चलायी रही हैं। प्रतिदिन चार से पांच बार फीस के मैसेज स्कूल की ओर से आने लगे हैं।
शासन कहेगा तो बंद कर देंगे ऑनलाइन कक्षाएं
अनएडेड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने कहा कि शासन के निर्देश स्पष्ट नहीं होने की वजह से ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन किया गया। लेकिन विभाग की ओर से सोमवार स्पष्ट निर्देश मिल गए हैं कि 20 मई से सभी कक्षाओं के लिए ऑनलाइन पढ़ाई शुरू करायी जाएगी। इसलिए अब हमारा कोई विरोध नही है। अगर शासन की ओर से कहा जाता है तो हम ऑनलाइन कक्षाओं को रोक देंगे तो शिक्षकों को स्कूल नहीं बुलाया जाएगा।
अभिभावकों की बात
ऑनलाइन कक्षाओं में सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है। बच्चों के साथ ही अभिभावक में से किसी एक को पूरा समय छोटे बच्चों के साथ देना होता है। ऑनलाइन कक्षाओं में बहुत सुधार की जरूरत है।
(रश्मि द्विवेदी, बालागंज)
स्कूल की मनमानी ऑनलाइन कक्षाओं के माध्यम से देखी जा सकती है। कोविड-19 में कई अभिभावकों को नौकरी से हाथ धोना पड़ा लेकिन स्कूल प्रबंधन लगातार फीस के नाम पर मानसिक शोषण कर रहे हैं।
(शेषमान सिंह, तेलीबाग)
बच्चों की ऑनलाइन कक्षाएं चल रही हैं। जबकि ये समय गर्मियों की छुट्िटयों का भी है। शासन ने भी ऑनलाइन क्लास पर रोक लगा रखी है। इसके बावजूद ऑनलाइन क्लास चलायी जा रही है। मजबूरी में बच्चों को जोड़ना पड़ता है।
(अभिलाष पाण्डेय, ठाकुरगंज)
कोरोना काल में हम बच्चों को स्कूल नहीं भेज सकते हैं। अगर ऑनलाइन कक्षाएं भी नहीं चलेंगी तो बच्चे पढ़ाई से बिल्कुल दूर हो जाएंगे। ऐसे में दोबारा उन्हें पटरी पर लाने में दिक्कत होगी। इसलिए ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहनी चाहिए।
(मालिया फातिमा, फरीदी नगर)
शासन के आदेश के विरुद्ध ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन गलत है। अभिभावकों को इसकी शिकायत करनी चाहिए। अभिभावक शिकायत करते हैं तो ऑनलाइन क्लास चलाने वाले विद्यालयों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
मुकेश सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक