यूपी में शादी के संबंध में नया आदेश जारी, अब 25 लाेग ही हो सकेंगे शामिल

लखनऊ। यूपी में कोरोना के घटते केस के बीच शादी-विवाह और अन्य समारोह के लिए नई गाइडलाइन्स जारी कर दी गई है। अब शादी में सिर्फ 25 मेहमान ही शाामिल हो सकेंगे, अभी तक यह संख्या पचास थी। प्रदेश के अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने इस संबंध में नई गाइडलाइन जारी की है। इसके अलावा सभी आयोजनो में मास्क समेत कोविड प्रोटोकॉल का पालन अनिवार्य है।

Advertisement

सरकार द्वारा जारी नए आदेश के मुताबिक समारोह में बैठक की समूचित व्यवस्था होनी चाहिए। जहां भी कार्यक्रम हो वहां कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना जरूरी होगा। समारोह स्थल पर सैनिटाइजेशन और साफ-सफाई की जिम्मेदारी भी आयोजकों की ही होगी। नियमों का पालन नहीं होने पर आयोजकाें पर ही कार्रवाई होगी।

प्रदेश में बीते 24 घंटों में कोरोना के कुल 8737 नए मरीज मिले और 21108 लोग स्वस्थ हुए। इस दरम्यान 255 लोगों ने संक्रमण से दम तोड़ा। राज्य में अब कोरोना के सक्रिय मरीजों की तादाद 13,6342 है। इस दौरान प्रदेश में कुल 2,79,581 सैम्पल टेस्ट हुए। सबसे ज्यादा 20 मौतें मेरठ में हुईं। वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना के सबसे ज्यादा 502 नए मामले लखनऊ में पाए गए। लखनऊ में इस अवधि में 1459 लोग स्वस्थ हुए, जिन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here