तमंचा सटाकर 3 युवक किशोरी को अगवा कर ले गए, बाद में किया सामूहिक दुष्कर्म

आजमगढ़। उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र में गैंगरेप का मामला सामने आया है। आरोप है कि घर से बाहर गई किशोरी को तीन युवकों ने तमंचा दिखाकर अगवा कर लिया। तीनों युवक उसे किसी सुनसान जगह पर ले गए जहां तीनों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। वापस लौटने पर पर पीड़िता ने अपनी आप बीती परिजनों को बताई। पीड़िता के पिता ने इस घटना को लेकर कप्तानगंज थाने में नामजद मुकदमा दर्ज कराया। उधर पुलिस ने भी तत्काल कार्यवाही करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं एक आरोपी अभी फरार है, जिसकी तलाश में लगातार दबिश दी जा रही है।

Advertisement

जानकारी के अनुसार, शनिवार को मुखबिर से सूचना मिली कि तमंचे के बल पर‌ किशोरी को अगवा कर गैंगरेप के आरोपी गोपालगंज टैक्सी स्टैंड के पास खड़े गए हैं। इस सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और दो आरोपियों को पकड़ लिया जबकि एक अभी फरार चल रहा है। पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में अपना नाम आकाश यादव व चंचल पाठक बताया। पुलिस ने दोनों का संबंधित धाराओं में चालान कर दिया है।

तीसरे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दे रही दबिश

वहीं एक और अभियुक्त अभी पुलिस की पकड़ से दूर है, जिसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस दबिश दे रही है। प्रभारी निरीक्षक थाना कप्तानगंज देवानंद रजक का कहना था कि नामजद तीन अभियुक्तों में दो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। तीसरे की तलाश में दबिश की कवायद जारी है। जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा। पीड़िता का मेडिकल मुआयना कराया जा रहा है।

तीन युवकों ने अगवा कर किया दुष्कर्म

पुलिस को दी तहरीर में किशोरी के पिता ने बताया कि उसकी पत्नी व पुत्री शौच के लिए खेत की तरफ गई थी। इसी दौरान तीन युवकों ने तमंचा सटा कर उसकी पुत्री को अगवा कर ले गए जबकि उसकी पत्नी मौके पर चिल्लाती रह गई और कोई मदद के लिए नहीं आया।

पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में पीड़िता के पिता ने बताया कि अगवा किए गए युवकों द्वारा उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। पीड़िता के पिता ने घटना को लेकर आकाश यादव व अभिषेक पाठक समेत तीन लोगों को नामजद किया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here