कृषि कानून विरोधी आंदोलन: फिर दिखा खालिस्तान समर्थक, टोका तो हुआ फरार

नई दिल्ली/सोनीपत। कृषि कानून विरोधी आंदोलन स्थल पर एक बार फिर से देश विरोधी गतिविधियां सामने आईं हैं। आंदोलन की आड़ में फिर से खालिस्तान समर्थन उजागर हुआ है। एक दिन पहले साइकिल पर खालिस्तान जिंदाबाद लिखकर और किसान यूनियन व खालसा पंत का झंडा लगाकर एक युवक घूमता दिखा। आसपास के लोगों ने उसकी वीडियो बनाकर जब उससे पूछताछ शुरू की तो वह चुपके से मौके से फरार हो गया।

Advertisement

वीडियो कुंडली के पास स्थित प्याऊ मनियारी बाजार का बताया जा रहा है। कुंडली बार्डर के पास स्थित प्याऊ मनियारी बाजार में शुक्रवार को दाढ़ी और पगड़ीधारी एक युवक साइकिल लेकर पहुंचा था। उसकी साइकिल पर खालसा पंत और किसान यूनियन का झंडा लगा था। साथ ही साइकिल के आगे खालिस्तान जिंदाबाद लिखा हुआ था।

यह देखकर स्थानीय कुछ युवाओं ने उसका वीडियो बना लिया और युवक को रोककर उससे नाम और खालिस्तान लिखने का मतलब पूछने लगे। इस पर युवक ने अपना नाम हरदीप बताया, लेकिन खालिस्तान के संबंध में पूछने पर कहा कि मंच पर आ जाओ, इसका मतलब बता देंगे।

हालांकि वीडियो बनाने वाले युवाओं ने मंच तक भी चलने की बात कही, लेकिन तब तक वह युवक साइकिल लेकर वहां निकल गया। युवाओं ने उसे रुकने के लिए आवाज भी लगाई, लेकिन वह नहीं रुका। धरना स्थल और इसके आसपास इस तरह से खालिस्तान समर्थकों के घूमने और आंदोलन में शामिल होने से स्थानीय लोगों में रोष है।

हालांकि, आंदोलन स्थल पर खालिस्तान का समर्थन पहली बार नहीं दिखा है। आंदोलन के शुरुआती महीनों में भी यहां खालिस्तान समर्थन और भिंडरावाले के बैनर-पोस्टर देखे जा रहे थे। जब विभिन्न मीडिया नेटवर्कों पर इसकी खबर वायरल हुई तो बैनर-पोस्टर दिखने बंद हो गए थे।

वीडियो सामने आने के बाद पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। डीएसपी विरेंद्र सिंह ने बताया कि यह वीडियो कहां का है यह स्पष्ट नहीं हो रहा है। इसकी पड़ताल की जा रही है। इसे कुछ दिन पुरानी वीडियो भी बताई जा रही है। उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच के बाद ही इस संबंध में कोई कार्रवाई की जाएगी।

हालांकि, जब इस संबंध में प्याऊ मनियारी व आसपास के लोगों जानकारी ली गई तो उनका कहना था कि वीडियो प्याऊ मनियारी मार्केट की ही है और एक दिन पुरानी है। जीटी रोड पर आंदोलन स्थल के पास स्थित हनुमान मंदिर के पास से इस बाजार के लिए रास्ता जाता है।

1 COMMENT

Leave a Reply to clearge Cancel reply

Please enter your comment!
Please enter your name here