कोरोना: यूपी में आज 24 नए केस, मुरादाबाद में करीब 6 दर्जन पुलिस वाले क्वारन्टीन

Advertisement

लखनऊ। उत्तरप्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1473 हो गई है। गुरुवार को 24 रिपोर्ट पॉजिटिव आईं। इनमें कानपुर में 14, आगरा में 8 और लखनऊ में 2 मरीज मिले। कुल संक्रमितों में तब्लीगी जमातियों की संख्या 1004 है। राज्य में संक्रमितों की संख्या 1473 हो गई है। इनमें से 1279 का इलाज चल रहा है। 173 मरीज ठीक हुए हैं, जबकि 21 की मौत हुई है। राहत की बात यह है कि 11 जिले कोरोना मुक्त हो चुके हैं।

प्रदेश में 472 की रिपोर्ट आना बाकी
संक्रामक रोग विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. विकासेंदु अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश में सबसे ज्यादा 327 मरीज आगरा में हैं। इसके बाद लखनऊ में 182 मरीज हैं। यूपी में 42192 लोगों के सैम्पल जांच के लिए लैब में भेजे गए। इनमें से 40255 की रिपोर्ट निगेटिव आई। 472 मरीजों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है। प्रतापगढ़, पीलीभीत, हाथरस, प्रयागराज, महाराजगंज, बरेली, लखीमपुर खीरी, बाराबंकी, शाहजहांपुर, हरदोई और कौशांबी जिले कोरोना मुक्त हो गए हैं।

कोरोना से संबंधित अहम अपडेट

  • मुरादाबाद: यहां 35 पुलिसकर्मियों को अलग-अलग होटलों में क्वारैंटाइन किया गया है। दरअसल, जिले में 15 अप्रैल को कोरोना से मारे गए व्यक्ति के परिजन को क्वारैंटाइन कराने गई स्वास्थ्य टीम पर हमला किया गया था। इस मामले में पुलिस ने 18 लोगों को हिरासत में लिया था। इनमें पांच लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए।
  • गौतम बुद्ध नगर: दिल्ली-नोएडा बॉर्डर सील कर दिया गया है। आपातकालीन सेवा में लगे वाहनों को ही आवाजाही की मंजूरी है। 20 अप्रैल को लॉकडाउन में सशर्त छूट दिए जाने के बाद यहां लोग सड़कों पर निकल आए थे। बॉर्डर पर जाम की स्थिति पैदा हो गई थी। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बॉर्डर सील करने का निर्देश दिया था।
  • बहराइच: जिले में गुरुवार को कोरोनावायरस के 8 टेस्ट पॉजिटिव पाए गए। जिलाधिकारी ने अफसरों के साथ इमरजेंसी मीटिंग की। संक्रमितों में से 6 को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जबकि, एक को शेल्टर होम और एक को घर पर आइसोलेट किया गया है।
  • आगरा: जिले में लगातार कोरोना संक्रमित मिलने से प्रशासन और शहरवासियों की चिंताएं बढ़ गई हैं। बुधवार देर शाम कोराना के 19 नए मामले सामने आए। यहां संक्रमितों की संख्या 327 हो गई है। बताया जा रहा है कि इनमें सब्जी वाले, दूध बेचने वाले, मेडिकल वाले और एंबुलेंस कर्मी भी शामिल हैं।
वाराणसी में गुरुवार सुबह किराना स्टोर पर ग्राहकों की लाइन लग गई। यहां लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते दिखे।

तीन नई लैब खोलने के लिए 13 करोड़ रुपए रिलीज
योगी सरकार ने अलीगढ़, मुरादाबाद और सहारनपुर में मॉलिक्युलर लैब खोलने के लिए 13 करोड़ रुपए की राशि मंजूर की है। इससे पहले 12 लैब खोलने के लिए 54 करोड़ रुपए मंजूर किए जा चुके हैं। राज्स में 15 लैब में पहले से ही कोरोना की जांच हो रही है।

प्रदेश में अब 1473 कोरोना पॉजिटिव

आगरा 327, लखनऊ 182, गौतमबुद्धनगर (नोएडा) 103, सहारनपुर 98, मुरादाबाद 94, कानपुर नगर 91, मेरठ 82, फिरोजाबाद 65, गाजियाबाद 48, रायबरेली 43, बिजनौर 28, शामली 26, अमरोहा 23, बुलन्दशहर 22, बस्ती 20, वाराणसी 19, हापुड़ 18, सीतापुर 17, रामपुर 16, बागपत 15, बदायूं 13, मुजफ्फरनगर 12, औरैया 9, बहराइच 8, संभल, आज़मगढ़ और मथुरा 7-7, महाराजगंज, प्रतापगढ़, गाजीपुर, कन्नौज और बरेली 6-6, जौनपुर और अलीगढ़ 5, एटा, लखीमपुर खीरी, हाथरस, मैनपुरी 4-4, मिर्जापुर, बांदा, कासगंज 3-3, पीलीभीत, कौशाम्बी, सुल्तानपुर, हरदोई, इटावा में 2-2, भदोही, उन्नाव, शाहजहांपुर, संतकबीरनगर, गोंडा, मऊ, बाराबंकी, प्रयागराज में एक-एक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

  • 173 डिस्चार्ज किए गए: आगरा 18, लखनऊ 9, गाजियाबाद 13, गौतमबुद्धनगर (नोएडा) 44, लखीमपुर-खीरी 4, कानपुर नगर 1, पीलीभीत 2, मुरादाबाद 1, वाराणसी 6, शामली 2, जौनपुर 4, मेरठ 17, बरेली 6, बुलन्दशहर 2, गाजीपुर 5, आजमगढ़ 3, फिरोजाबाद 3, हरदोई 2, प्रतापगढ़ 6, शाहजहांपुर 1, महाराजगंज 6, हाथरस 4, बाराबंकी 1, कौशाम्बी 2, सीतापुर 6, प्रयागराज 1 और रामपुर 4 कोरोना मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है।
  • अब तक 21 हो चुकी मौत: बस्ती, वाराणसी, बुलन्दशहर, कानपुर, लखनऊ, फिरोजाबाद और अलीगढ़ में 1-1, मुरादाबाद में 5, मेरठ में 3 और आगरा में कोरोना से अब तक कुल 6 मौतें हुईं। 90,248 लोगों ने सर्विलांस की 28 दिन की समय सीमा पूरी की है। प्रदेश में कुल 62,946 पैसेंजर्स को ऑब्जर्वेशन में रखा गया है। 11,826 लोगों को इंस्टीट्यूशनल क्वारैंटाइन में रखा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here