कोरोना मरीजों के नए मामले में लगातार गिरावट, स्वस्थ्य होने वालों की संख्या में बढ़ी

नई दिल्ली। देश में कोविड संक्रमण के सक्रिय मामले घटकर नौ लाख 13 हजार रह गये हैं। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने कहा है कि पिछले चौबीस घंटे में 60 हजार 471 नये मामले आये जो कि पिछले 75 दिनों में सबसे कम हैं।

Advertisement

लगातार 33 वें दिन नये संक्रमितों की तुलना में ठीक होने वालों की संख्‍या अधिक बनी हुई है। कल एक लाख 17 हजार से अधिक मरीज ठीक हुए। अब तक दो करोड़ 82 लाख से अधिक मरीज संक्रमण से स्‍वस्‍थ हो चुके हैं। ठीक होने वालों की दर बढ़कर 95 दशमलव 64 प्रतिशत हो गयी है।

पिछले चौबीस घंटे में को‍विड महामारी से दो हजार 726 मरीजों को जान गंवानी पड़ी है। इस बीमारी से मरने वालों की संख्‍या तीन लाख 77 हजार 31 हो गयी है। साप्‍ताहिक पॉजिटिविटी दर पांच प्रतिशत से कम होकर 4 दशमलव तीन-नौ प्रतिशत पर आ गयी, जबकि दैनिक पॉजिटिविटी दर तीन दशमलव चार-पांच प्रतिशत है।

कोविड संक्रमण की जांच का काम तेजी से चल रहा है और देशभर में अब तक 38 करोड़ 13 लाख कोविड संक्रमण जांच की जा चुकी हैं। राष्‍ट्रव्‍यापी अभियान के तहत अब तक 25 करोड़ 90 लाख से अधिक कोविड टीके लगाये जा चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here