Photo Gallery टीवी की संस्कारी बहू टीना दत्ता ने पार की Boldness की सारी हदे By admin - June 15, 2021 FacebookTwitterPinterestWhatsApp टीवी एक्ट्रेस टीना दत्ता को आपने अभी तक संस्कारी बहू के रूप में टीवी पर देखा होगा लेकिन आज आपको… टीवी शो उतरन में अपने करिदार से हर किसी का दिल जीतने वाली टीना दत्ता की कुछ बोल्ड तस्वीरें सोशल… इन तस्वीरों में टीना टीवी की बहू से काफी अलग दिखाई दे रही हैं। फैंस को टीना का ये ग्लैमरस लुक काफी पसंद आया है। हालांकि टीना को इस लुक में देखकर हर कोई दंग रह गया। Advertisement टीना इंस्टाग्राम पर काफी बोल्ड तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं जिसके कारण वो हमेशा सुर्खियों में… बोल्ड लुक के साथ टीना के ये स्टाइल फैंस को काफी भा गया है। फैंस उनकी इन तस्वीरों पर दिल खोलकर लाइक करते हैं। इसलिए टीना भी हमेशा अपने पोस्ट से फैंस को चौका देती हैं। टीना की फैन लिस्ट भी काफी लंबी है। इंस्टाग्राम पर 2 मिलियन से अधिक लोग फॉलो करते हैं।