अंधभक्तों की तरह कभी निजी हमला नहीं किया, पार्टी से उलट नीतियों की खिलाफत जरूरी: स्वामी

नई दिल्ली। भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी बीते काफी समय से अलग-अलग मुद्दों पर अपनी ही पार्टी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार को घेरने में जुटे हैं। फिर चाहे वह चीन-पाकिस्तान जैसा विदेश का मुद्दा हो या कोरोना और अर्थव्यवस्था जैसा घरेलू मुद्दा, भाजपा सांसद लगातार मोदी सरकार पर हमले करने में जुटे हैं।

Advertisement

इसे लेकर कई बार पार्टी में ही स्वामी के खिलाफ विरोध के स्वर उठ चुके हैं। कुछ नेताओं का कहना है कि मोदी सरकार में स्वामी को किनारे लगाए जाने के कारण, वे पीएम पर निशाना साधते हैं। हालांकि, इस मुद्दे पर शनिवार को एक ट्वीट कर खुद सुब्रमण्यम स्वामी ने रुख साफ किया।क्या बोले भाजपा सांसद?: भाजपा की ओर से राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट में कहा, “कुछ दोस्त मुझसे पूछते हैं कि जब मैंने मोदी का समर्थन किया था, तो अब मैं निजी तौर पर उनके खिलाफ क्यों हूं।

ये सही नहीं है। मैं कभी भी उनके अंधभक्तों और गंधभक्तों की तरह निजी हमले नहीं करता।” मोदी की नीतियों पर तंज कसते हुए स्वामी ने आगे कहा, “भाजपा की विचारधारा के विरुद्ध गलत नीतियों और गलत रुख का खुले तौर पर विरोध करना जरूरी है, क्योंकि पार्टी फोरम मरणासन्न स्थिति के करीब है।

पहले भी मोदी समर्थकों को अंध-गंधभक्त बुला चुके हैं स्वामी: बता दें कि यह पहली बार नहीं हैं, जब सुब्रमण्यम स्वामी ने पीएम मोदी के समर्थकों को विपक्ष के नेताओं की तर्ज पर अंधभक्त या गंधभक्त बुलाया है। वे इससे पहले खुद को ट्रोल किए जाने को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स के लिए यह शब्द इस्तेमाल कर चुके हैं। पिछले हफ्ते ही स्वामी ने पीएम मोदी के जी-7 में दिए गए बयान पर सवाल उठाया था, तब कई लोगों ने ट्विटर के जरिए उन पर जबरदस्त निशाने साधे थे।

इस पर स्वामी ने पलटवार करते हुए कहा था कि उन्होंने सिर्फ सवाल किया था और सारे अंध-गंधभक्त डर गए।इससे पहले देश में जब कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे थे, तब भी स्वामी ने मोदी सरकार को घेरते हुए पूछा था कि पिछले साल अप्रैल में जब कोरोनावायरस के केस 1 लाख रोजाना आ रहे थे और फिर नवंबर में 10 हजार तक गिर गए, तब इसका अंधभक्तों और गंधभक्तों ने इसका श्रेय किसे दिया था? अब फिर कोरोना के केस फिर से एक लाख के करीब आ चुके है, तो इसका श्रेय कौन लेगा?

मैंने G7 में पीएम के भाषण पर सवाल क्या पूछा सारे अंध और गंधभक्त डर गए- बीजेपी सांसद ने किया ट्वीटकश्मीर मुद्दे पर चर्चा सीमित रखने पर भी भड़के थे भाजपा सांसद: केंद्र सरकार को विदेश के मुद्दों से लेकर आंतरिक मसलों पर घेरने वाले स्वामी ने गुरुवार रात को ट्वीट कर कहा, “कश्मीरी हिंदू और सिख समुदाय जिन्हें मारा गया, जिनके साथ दुष्कर्म हुआ, जिनका जबरदस्ती धर्म परिवर्तन कराया और आखिरकार जिन्हें कश्मीर छोड़ने पर मजबूर किया गया, उनके प्रतिनिधियों को कश्मीर पर हुई मीटिंग से अलग रखकर पीएम ने गलत किया।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here