पुराने लखनऊ में सोते हुए बिजली चोरों को पकड़ने पहुंची लेसा टीम

लखनऊ। सुबह चार बजे। इलाका पुराने लखनऊ का पुल गुमाल हुसैन। इलाके लोग अभी जगे भी नहीं थे कि कुछ लोगों ने दरवाजा खटखटाना शुरू कर दिया। लोगों ने पूछा तो पता चला कि बिजली विभाग के कर्मचारी है और कटिया बाजों के खिलाफ अभियान चलाने के लिए आए थे। कुछ ऐसा ही हाल मोहनलालगंज और विक्टोरियां उपकेंद्र से जुड़े उपभोक्ताओं का भी था।

Advertisement

यह जानकारी होते ही संबंधित इलाकों में अफरा – तफरी का माहौल पैदा हो गया। बिजली चोरी करने वाले कटिया उतारने लगे, लेकिन इस दौरान लेसा अधिकारियों ने 35 लोगों को पकड़ लिया और उनके खिलाफ तहरीर दी है। 24 घंटे में अगर इन उपभोक्ताओं ने पैसा जमा नहीं किया तो उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज हो जाएगा।

बिजली चोरों को रोकने के लिए लेसा का एंटी कटियाबाज अभियान दूसरे दिन भी जारी रहा। लेकिन इस बार टीम सुबह चार बजे ही पहुंच गई । वह भी एक साथ कई इलाकों में। सुबह दस बजे तक ही 35 से ज्यादा लोग बिजली चोरी करते हुए पकड़े गए। कई लोगों ने एसी के कनेक्शन के लिए कटिया लगा रखा था।

सुबह चार बजे से लखनऊ में बिजली के खिलाफ लेसा ने चलाया अभियान। चौक और मोहलालगंज से जुड़े इलाकों में पकड़े गए बिजली चोर। - Dainik Bhaskar

लेसा की टीम सुबह विक्टोरिया उप केंद्र के अंतर्गत फुल गुलाम हुसैन एरिया में करीब 30 लोगों की टीम के साथ कई थी। उम्मीद है कि इस दौरान लेसा को करीब 8 लाख रुपए तक राजस्व मिलेगा।

मनसूरनगर में लोगों ने जताई नाराजगी

मनसूरनगर इलाके में कुछ देर के लिए उपभोक्ताओं से बहस भी हुई। कुछ लोग जिनके यहां प्रॉपर कनेक्शन के साथ बिजली जल रही थी। उन्होंने लेसा अधिकारियों पर आपत्ति भी जताई। हालांकि मौके पर मौजूद एक्सईएन ज्ञान प्रकाश ने समझाया कि यह ईमानदार कस्टमर के भले के लिए है। बिजली चोरी करने वालों की वजह से बाकी जगह भी दिक्कत आती है।

यह लोग एक बार पकड़े जाएंगे तो बाकी लो वोल्टेज और फॉल्ट की समस्या खत्म हो जाएगी। अभियान के दौरान तीन जेई, एसडीओ और एक्सईएन सभी अधिकारी मौजूद रहे। लेसा सिस गोमती के मोहनलालगंज सब स्टेशन से जुड़े इलाकों में भी सुबह अभियान चलाया गया। अधिकारियों का दावा है कि इससे लोड कम होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here