7 दिन बाद UP को उमस से राहत के आसार, 34 जिले गर्मी से बेहाल

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में लोग जुलाई माह में भी भीषण गर्मी से जूझ रहे हैं। बिजली की कटौती के बीच 40 डिग्री वाली यह गर्मी 45 डिग्री को भी मात दे रही है। न्यूनतम तापमान भी गजब ढाए हुए हैं। बीते शुक्रवार को दिन में तापमान लखनऊ का 38 तक पहुंच गया था। करीब 8 बजे कुछ इलाकों में हुई बारिश ने पूरे शहर में उमस को और बढ़ा दिया।

Advertisement

मौसम विभाग का अनुमान है कि एक हफ्ते तक गर्मी और उमस की मार लगातार जारी रहेगी। एक हफ्ते के बाद बरसात होने पर उमस से राहत की उम्मीद है। वहीं, यूपी में सबसे ज्यादा गर्म शहरों में पहले नंबर पर आगरा, दूसरे पर अलीगढ़ और तीसरे पर झांसी रहा।

यूपी के 34 जिलों में ज्यादा गर्मी से बेहाल लोग
चिपचिपी गर्मी के साथ उमस ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है। बीते 48 घंटे से प्रदेश के 34 जिलों में पारा 38 के पार बना हुआ है। आगरा, झांसी और अलीगढ़ समेत 10 प्रदेश के जिले में भी पारा 40 के पार पहुंच गया है। मौसम विभाग ने बताया कि आगरा शहर में पारा 42.2 डिग्री था, जो कि यूपी का सबसे ज्यादा गर्म रहा।

वहीं, बाराबंकी, इटावा, लखीमपुर खीरी, गोरखपुर, बलिया, वाराणसी बीएचयू, बहराइच, प्रयागराज, सुल्तानपुर, फैजाबाद, फुरसतगंज, बस्ती, उरई, हमीरपुर, बरेली, शाहजहांपुर, मुजफ्फरनगर, सीतापुर, मिर्जापुर, फतेहपुर, मुरादाबाद, और संत कबीर नगर में पारा 40 के अंदर रहा।

मौसम विभाग ने बताया कि आगरा शहर में पारा 42.2 था, जो कि यूपी का सबसे ज्यादा गर्म रहा।
मौसम विभाग ने बताया कि आगरा शहर में पारा 42.2 था, जो कि यूपी का सबसे ज्यादा गर्म रहा।

लखनऊ के कुछ इलाकों में हुई बारिश ने बढ़ाई उमस
लखनऊ में धूप-छांव के खेल से बीते 1 हफ्ते में उमस लगातार बढ़ रही है। 10 दिन से पहले लखनऊ का तापमान 28 डिग्री तक पहुंच गया था। वहीं, बीते शुक्रवार को दिन में तापमान लखनऊ का 38 तक पहुंच गया था। रात करीब 6:30 बजे शहर में तेज हवाएं चलीं। आसमान में काले बादलों ने डेरा जमाया। करीब 8 बजे कुछ इलाकों में हुई बारिश ने पूरे शहर में उमस को और बढ़ा दिया।

यूपी सरकार के 30 करोड़ वृक्षारोपण के लक्ष्य पर लगी ब्रेक
उत्तर प्रदेश सरकार ने एक जुलाई से शुरू किए गए वृक्षारोपण अभियान पर भी ब्रेक लगा दिया है। अभियान में 30 करोड़ के टारगेट का पहला चरण ही थम गया है। लखनऊ, कानपुर नगर, प्रयागराज, अलीगढ़, गोरखपुर, बनारस, बरेली मुरादाबाद जैसे शहरों में तो सही से वृक्षारोपण की शुरुआत ही नहीं हो पाई। प्रदेश के सभी जिलों में वृक्षारोपण कार्यक्रम को लेकर अलग-अलग शहरों को लक्ष्य दिया गया है।

UP के इन 10 शहरों में पारा 40 के पार (डिग्री सेल्सियस में)

  • आगरा 42.2,
  • अलीगढ़ 41.4,
  • झांसी 41.2
  • हरदोई 40.8,
  • कानपुर(IAF) – 40.8,
  • कानपुर सिटी 40.4,
  • बांदा 40.4,
  • फतेहगढ़ 40.4,
  • नजीबाबाद 40.4
  • मेरठ 40.6 मैक्सिमम टेंपरेचर रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here