निया शर्मा ‘बिंदास’ पोज पर हो गईं ट्रोल, लोग बोले- बहुत ऐटिट्यूड है इस बंदी में

टीवी ऐक्ट्रेस निया शर्मा अपनी बोल्ड फोटोज, डांस वीडियोज और बेबाक बयानों के लिए चर्चा में रहती हैं। वह काफी स्टाइलिश हैं और सोशल मीडिया पर इसका सुबूत देती रहती हैं। फिर लोग कुछ भी कहें, निया को इस बात का फर्क नहीं पड़ता। रीसेंटली उन्होंने पपराजी के सामने पोज दिए जिस पर कुछ लोगों ने उन्हें ट्रोल किया है।

Advertisement

सिलेब्स के लिए ट्रोलिंग का शिकार होना नई बात नहीं है। निया शर्मा को अक्सर किसी न किसी वजह से ट्रोल किया जाता है। वह ट्रोल्स को जवाब देना भी जानती हैं पर ज्यादातर उन्हें नेगेटिव कॉमेंट्स से फर्क नहीं पड़ता। हाल ही में निया शर्मा की एक वीडियो क्लिप वायरल हो रही है। फोटोग्राफर्स के कहने पर निया इसमें पोज देती दिख रही हैं।

 

लोग करने लगे ट्रोल

वीडियो में उन्होंने स्ट्रैपलेस वाइट टॉप और स्ट्रेट पैंट्स पहने हैं और प्यारी दिख रही हैं। पोज देते वक्त नेहा के एक्प्रेशंस देख कुछ लोगों ने उनको ट्रोल करने की कोशिश की है। सिलेब फोटोग्राफर विरल के इंस्टाग्राम पर एक फॉलोअर ने लिखा है, ओवरऐक्टिंग की दुकान। एक और ने लिखा है, बहुत एटिट्यूड है इस बंदी में। एक कॉमेंट है, खुद को सुपरमॉडल समझती है, बकवास। वहीं कुछ लोगों ने निया को फेवरिट भी बताया है। उनके फैन ने लिखा है, एक हजारों में मेरी बहना है और जमाई राजा में मेरी फेवरिट थी निया।

देवोलीना से अनबन के थे चर्चे

निया शर्मा बेबाक होकर सोशल मीडिया पर लिखती हैं। बीते दिनों वह देवोलीना भट्टाचार्जी के डांस का मजाक उड़ाने के लिए चर्चा में थीं। इस पर देवोलीना ने भी जवाब दिया था। हालांकि गलती का अहसास होने पर दोनों ने एक-दूसरे से माफी मांग ली थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here