आगराः मणिप्पुरम गोल्ड बैंक डकैती में शामिल अविनाश मिश्रा मुठभेड़ में गिरफ्तार

आगरा। थाना सिकंदरा क्षेत्र से मणिप्पुरम गोल्ड बैंक डकैती में शामिल एक और अभियुक्त अविनाश मिश्र उर्फ रेनू पंडित को रविवार देर रात एसओजी और पुलिस की टीम ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है। रेनू पंडित को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके पास से लूटा गया लगभग दो किलोग्राम सोना और 42 हजार रुपये के साथ एक तमंचा व मोटरसाइकिल बरामद की गई है।

Advertisement

आईजी नवीन अरोरा ने बताया कि अविनाश मिश्र उर्फ रेनू पंडित मणिप्पुरम गोल्ड बैंक लूट में शामिल था। पुलिस की टीमें लगातार उसकी तलाश में जुटी थीं। उस पर 40 हजार का इनाम भी घोषित था।

1

एसओजी और पुलिस की टीम की रात को अविनाश मिश्रा उर्फ रेनू पंडित से मुठभेड़ हो गईए जिसमें यह घायल हो गया। घायल होने की वजह से उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके पास से बैंक से लूटा गया लगभग दो किग्रा सोना और 42 हजार नगद मिले हैं। साथ ही एक अवैध तमंचा और मोटर साईकिल बरामद हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here