बुजुर्ग को छोड़ भागी पुलिस, दबंगों ने पीटकर मार डाला, करीब 25 ने लिया बदला

शाहजहांपुर। एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। दूसरों की जान बचाने वाली पुलिस दबंगों के हाथ लाठी-डंडा देखकर खुद अपनी जान बचाकर भाग गई जिससे एक बुजुर्ग को पीट-पीटकर कर मार डाला। करीब 25 दबंगों के हमले में एक ही परिवार के सात लोग घायल हो गए हैं। वहीं मारपीट का वीडियो वायरल सामने आने के बाद पुलिस ने नौ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। वहीं पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

Advertisement

इलाज के लिए जा रहे थे, रास्ते में दबंगों ने घेरा

थाना कांट क्षेत्र के गांव इंदेपुर के प्रधान हरिराम पक्ष ने मंगलवार सुबह मौजीराम पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया जिससे वह घायल हो गए। परिवार ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस घायल व उसके परिवार को इलाज के लिए अस्पताल लाने के लिए निकली। इसी बीच प्रधान पक्ष ने पुलिस और घायलों को रास्ते में घेर लिया।

20 से 25 दबंगों के हाथ में लाठी-डंडा देख पुलिस बुजुर्ग और उसके परिजवार को वहीं छोड़कर भाग गई। जिसके बाद दबंगों ने मौजीराम के भाई बलवीर की पीट पीटकर हत्या कर दी।

पीड़तों की तहरीर पर दर्ज की गई रिपोर्ट

दबंगाें के हमले में करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए हैं। जिसमें एक गंभीर रूप से घायल हुआ है। जबकि पांच लोग मामूली रूप से घायल हुए हैं। वहीं हमले की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं पीड़ितों की तहरीर पर नौ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। वहीं पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

पुलिस कार्रवाई करती तो नहीं होती हत्या

पूर्व प्रधान वीरेंद्र का आरोप है कि मौजूदा प्रधान से उसकी रंजिश चलती है। कई बार समर्थकों को देखकर मौजूदा प्रधान के समर्थक टिप्पणी करते हैं। कुछ दिन पहले मौजूदा प्रधान द्वारा किए गए फर्जीवाड़े की शिकायत डीएम से की थी। इससे भी रंजिश मानने लगा था। इससे पहले कई बार पुलिस से शिकायत की लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। अगर समय रहते कार्रवाई हो जाती तो उसके रिश्तेदार की हत्या नहीं होती।

एसपी सिटी संजय कुमार ने बताया कि दो पक्षों में मारपीट मे एक की मौत हो गई है। तहरीर के आधार पर नौ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here