‘योगी आदित्यनाथ मेरा एनकाउंटर करा दें, भ्रष्टाचारियों को जेल पहुंचाकर दम लूंगा’

लखनऊ। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने उत्तर प्रदेश के योगी सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि वे उनके कथित घोटालों में शामिल लोगों को जेल भेजवाए बिना चैन से नहीं बैठेंगे। संजय सिंह ने कहा कि, भले ही योगी आदित्यनाथ मेरा एनकाउंटर करा दें, भ्रष्टाचारियों को जेल पहुंचाकर ही दम लूंगा।

Advertisement

अपने ट्विटर हैंडल में जारी एक वीडियो में आप राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि उनको यूपी सरकार ने जो नोटिस भेजा है, वे उसका जवाब नहीं देंगे।

आप सांसद ने कहा, उत्तर प्रदेश में आदित्यनाथ जी की सरकार चोरी और सीनाजोरी के फार्मूले पर चल रही है। मैंने उत्तर प्रदेश में जल-जीवन मिशन के अंदर हो रहे महाघोटाले का खुलासा किया। मैं उम्मीद कर रहा था कि यूपी के मुख्यमंत्री जो अपने आप को बहुत ईमानदार कहते हैं, वो इस पर कुछ कार्रवाई करेंगे, लेकिन उन्होंने कार्रवाई करने के बजाए अपने मंत्री से मेरे ऊपर मुकदमा लिखवाने के लिए डिफेमेशन का नोटिस भेजवाया।

उन्होंने आगे कहा, तो बताना चाहता हूं कि भ्रष्टाचारियों को जेल भिजवाकर ही मैं दम लूंगा। सीबीआई जांच करवाकर ही दम लूंगा। जिन लोगों ने जल-जीवन मिशन में लोगों के घर पानी पहुंचाने की इस महत्वाकांक्षी योजना में हजारों करोड़ रूपए का घोटाला किया है, उनको सलाखों के पीछे ही भेजवाकर शांत बैठूंगा। इसलिए इस डिफेमेशन की धमकी, ये मुकदमों की धमकी किसी और के लिए रखिए। इससे मेरे ऊपर कोई फर्क नहीं पडऩे वाला है।

संजय सिंह ने कहा कि, आपने मेरे खिलाफ 15 मुकदमा लिखवा दिया मुख्यमंत्री जी ने। वो मुझे हिस्ट्रीशीटर मुझे बना रहे हैं। वो मेरा एनकाउंटर कराना चाहते हैं, वो भी करवा दीजिए। मुझे उसकी भी चिंता नहीं, लेकिन घोटालों पर बख्शूंगा नहीं। जितने घोटाले मिलेंगे, हर घोटाला खोलूंगा, यह स्पष्ट तौर पर मैं आपसे कहना चाहता हूं।”

सांसद ने कहा कि ” ये जो डिफेमेशन मामला है, मैं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ जी से अनुरोध करता हूं कि अच्छी बात है डिफेमेशन का नोटिस भेजा है डॉ. महेंद्र सिंह जी ने, मैं उनके किसी नोटिस का जवाब नहीं दे रहा हूं। वे न्यायालय में मेरे खिलाफ डिफेमेशन का मुकदमा करें, उस मुकदमे में मैं न्यायालय में भ्रष्टाचार का जवाब दूंगा। एक-एक कागज जो भ्रष्टाचार से संबंधित जल-जीवन मिशन का है, वो मैं न्यायालय के सामने रखूंगा।”

सांसद संजय सिंह ने कहा कि अदालत में इस मामले पर सुनवाई होने के बाद दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। उत्तर प्रदेश की जनता और देश की जनता को पता चल जाएगा कि कौन भ्रष्टाचारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here