मार्केट रेट से कम कीमत पर खरीदें फ्लैट, दुकान और प्लॉट, घर बैठे लगाएं बोली

नई दिल्ली। देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) दिवाली से पहले आपको बाजार से कम कीमत में घर, प्लॉट और दुकान खरीदने का मौका दे रहा है। SBI 25 अक्टूबर को गिरवी रखी गई- कमर्शियल और रेजिडेंशियल दोनों संपत्तियों के लिए मेगा ई-ऑक्शन आयोजित कर रहा है।

Advertisement

SBI मेगा ई-ऑक्शन के तहत आप भी भाग लेकर इस शानदार ऑफर का फायदा उठा सकते हैं। SBI ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है।

अपने घर से लगाएं बोली
SBI ने ट्वीट में लिखा कि अपने घर से बोली! ई-ऑक्शन के दौरान हमसे जुड़ें और अपनी सर्वश्रेष्ठ बोली लगाएं। हम सभी डिटेल्स भी शामिल करते हैं और बताते हैं कि क्या यह फ्रीहोल्ड या लीजहोल्ड है। नीलामी के लिए जारी सार्वजनिक नोटिस में अन्य विवरणों सहित इसका मैप, जगह आदि भी बताते हैं। SBI के अनुसार बैंक के पास गिरवी रखी गई संपत्तियों की नीलामी कोर्ट की अनुमति के बाद हो रही है। नीलामी में भाग लेने वालों के सामने हम सभी तरह की जानकारियां पेश करते हैं।

ई-ऑक्शन के लिए रखी गई ऐसी संपत्तियों का विवरण विज्ञापन में दिए गए लिंक के माध्यम से प्राप्त किया जा सकता है। ब्रांच में नीलामी के लिए नामित व्यक्ति भी संपर्क कर सकते हैं। उनसे संभावित खरीदार नीलामी प्रक्रिया और जिस संपत्ति में वह रुचि रखते हैं, उसके बारे में किसी स्पष्टीकरण के लिए संपर्क कर सकते हैं और अपनी पसंद की संपत्तियों का निरीक्षण कर सकते हैं।

बैंक कौनसी प्रॉपर्टी नीलाम करता है
बैंक लोगों को कर्ज देने के लिए, बैंक के गारंटी के तौर पर उनसे आवासीय संपत्ति या व्यवसायिक संपत्ति गिरवी रखवाता है। अगर लोन लेने वाला व्यक्ति कर्ज नहीं चुका पाता है तो बैंक वसूली के लिए उनकी बंधक संपत्तियों की नीलामी करता है। बैंक की संबंधित शाखाएं अखबारों और मीडिया के अन्य माध्यमों के जरिए विज्ञापन प्रकाशित करवाती है। इस विज्ञापन में संपत्तियों की नीलामी से जुड़ी जानकारियां दी जाती हैं।

ऐसे लें मेगा ई-ऑक्शन में भाग
ई-ऑक्शन के नोटिस में दी गई संबंधित संपत्ति के लिए ईएमडी जमा करनी होगी। संबंधित बैंक शाखा में ‘KYC डॉक्यूमेंट्स’ दिखाना होता है। नीलामी में शामिल होने वाले शख्स के पास डिजिटल सिग्नेचर होना चाहिए नहीं हो तो इसके लिए ई-नीलामीकर्ता या किसी अन्य अधिकृत एजेंसी से संपर्क किया जा सकता है।

संबंधित बैंक शाखा में ईएमडी जमा करने और KYC डॉक्यूमेंट्स दिखाने के बाद बोली लगाने वालों के ईमेल आईडी पर ई-नीलामीकर्ता लॉगिन आईडी और पासवर्ड भेजेंगे। नीलामी के नियमों के अनुसार ई-नीलामी के दिन समय पर लॉग इन कर बोली लगा सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here