एक जीबी मेमोरी कार्ड को ऐसे बनाएं 2 जीबी!

आधुनिक युग गैजेट का युग है। नए-नए ऐप एवं साफ्टवेयर आ रहे हैं जो कि आकार में बड़े होते हैं। साथ ही कुछ लोग तो अपने स्मार्टफोन में आजकल मूविज भी रखते हैं और रास्ते में इसे देखकर टाइमपास या यूं कहें कि समय का सदुपयोग करते हैं। किंतु ऐसे में सबसे बड़ी समस्या आती है गैजेट में स्टोरेज की। इसके लिए आपको मेमोरी कार्ड यूज करना पड़ता है।

Advertisement

कई बार तो मेमोरी कार्ड भी पूरा फुल हो जाता है। फिर हमारे पास कुछ ऑप्शन नहीं रहता। आज हम आपको ऐसी स्थिति से निपटने के टिप्स देने जा रहे हैं। इससे आप 1 जीबी के स्पेस में 2जीबी का डाटा रख सकते हैं। यह काम आप स्कानइमेडी साफ्टवेयर की मदद से कर सकते हैं। वास्तव में, यह साफ्टवेयर डॉटा को कंप्रेस करके 2जीबी तक का डाटा 1जीबी वाले मेमोरी कार्ड में एडजस्ट कर देता है।

मेमोरी कार्ड
इसके लिए सबसे पहले अपने कंप्यूटर, पटॉप में मेमोरी कार्ड लगाएं।

डाटा कॉपी करें
मेमोरी कार्ड का डाटा कंप्यूटर में कॉपी करें।

स्कारइमेडी सॉफ्टवेयर मेमोरी कार्ड को खाली करके कंप्यूटर में स्कावइमेडी सॉफ्टवेयर डाउनलोड करें।

दो ऑप्शन
कंप्यूटर में सॉफ्टवेयर इंस्टॉल होकर एक विंडो खुल जाएगी जिसमें दो ऑप्शन फिक्सॉ व कैसिंल मिलेंगे।

मेमोरी कार्ड को ब्राउज करें
सॉफ्टवेयर के ब्राउज ऑप्शन में जाकर मेमोरी कार्ड को ब्राउज करें। अब फिक्सॉ ऑप्श न दबाएं। प्रक्रिया पूरी होने पर ऐप्लीकेशन में जाकर मेमोरी कार्ड को अनप्लीग करे।

2जीबी का कार्ड मेमोरी कार्ड को निकालकर फिर से लगाने पर आपको 1जीबी का मेमोरी कार्ड 2जीबी का दिखेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here